Abhi Bharat

सीवान : लोजपा (रामविलास) के नेता रईस खान को एसआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार, डीआईजी सारण और एसपी सीवान के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां रविवार को पूर्व एमएलसी प्रत्याशी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी, चर्चित खान ब्रदर्स गिरोह के रईस खान को पुलिस ने ग्यासपुर स्थित उनके आवास से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान उनके दो करीबी सहयोगी मुन्ना मियां और आफताब मियां को भी हिरासत में लिया गया है.

यह छापेमारी किसी साधारण अभियान का हिस्सा नहीं थी, बल्कि इसमें सारण रेंज के डीआईजी, सीवान एसपी, एसडीपीओ और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की संयुक्त टीम शामिल रही है. सबसे पहले गांव को चारों ओर से पुलिस बल ने घेरकर यह हाई-प्रोफाइल अभियान चलाया. मौके पर दर्जनों थानों की पुलिस की मौजूदगी ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. छापेमारी में भरी संख्या में एके 47 रायफल की गोलियों और रेगुलर हथियार बरामद हुए हैं.

बता दें कि रईस खान सीवान के ग्यासपुर गांव के रहने वाले हैं और लोजपा (आर) के सक्रिय नेता माने जाते हैं. हाल हीं में वे रघुनाथपुर विधानसभा सीट से दावेदारी भी कर रहे थे. इससे पहले वे एमएलसी चुनाव में भी किस्मत आजमा चुके हैं. स्थानीय राजनीति में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है. हालांकि, रईस खान का नाम कई बार विवादों से भी जुड़ता रहा है. क्षेत्र में जमीन विवाद, आपराधिक गतिविधियों और असामाजिक तत्वों से संबंधों की चर्चाएं अक्सर होती रही हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वे लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे. हाल के दिनों में सीवान और आसपास के इलाकों में हुई आपराधिक घटनाओं की कड़ी रईस खान और उनके गिरोह से जोड़ी जा रही थी. इसी आधार पर एसआईटी ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार अहले सुबह यह छापेमारी की और उन्हें एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया. अभियान के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके. फिलहाल पुलिस ने रईस खान और उनके दोनों सहयोगियों को विशेष निगरानी में रखा है. पूछताछ में उनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा रही है.

पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. इस हाईप्रोफाइल छापेमारी में मौजूद डीआईजी सारण ने मीडिया को बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध हथियार व कुछ द्रव्य पदार्थ रखे गए हैं, जिसके आलोक में एसआईटी एवं सीवान जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई. जिसमें भारी मात्रा में रेगुलर हथियार जो ऐसा लगता है कि पिछले दिनों पुलिस पदाधिकारी की हत्या में शामिल व पुलिस कर्मियों का ही हथियार हो सकता है. वहीं रईस खान की निशानदेही पर एक अन्य जगह छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में एके 47 की गोलियां बरामद की गईं है. रईस खान सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमे अफताब आलम पर कुल छः व मुन्ना मियां पर तीन मामलों में पूर्व से आरोप गठित हैं. उन्होंने बताया कि रईस खान के ऊपर भी सीवान, छपरा और गोपालगंज में रंगदारी, हत्या और जमीन हड़पने जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply