Abhi Bharat

सीवान : जन सुराज पार्टी का 105 सदर विधान सभा सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं होने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में रोष

सीवान || बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत होने वाले चुनाव में सीवान सदर विधान सभा सीट 105 के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज द्वारा अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं किए जाने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में आक्रोश और क्षोभ व्याप्त होने लगा है.

उल्लेखनीय है कि इस सीट से उम्मीदवारों में सीवान नगर परिषद के लगातार दो बार नगर पार्षद रह चुके और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी अभिनव कुमार रानू का नाम सबसे आगे चल रहा था. लेकिन, नामांकन तिथि के मात्र तीन दिन शेष बचे होने की स्थिति में पार्टी द्वारा अब तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं और अभिनव कुमार रानू के समर्थकों में रोष व्याप्त होने लगा है.

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर अभिनव कुमार रानू ने कहा कि वे जन सुराज के स्थापना काल से पार्टी के साथ पूरी निष्ठा के साथ जुड़े रहें हैं. उन्होंने पार्टी के हरेक दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया है, अपने इलाके में उन्होंने बड़े पैमाने पर जन सुराज पारिवारिक लाभ कार्ड से भी जनता को जोड़ने का काम किया है. लिहाजा, उम्मीदवारों की लिस्ट में उनका नाम सबसे आगे था, लेकिन पार्टी ने किस कारण से उन्हें अभी तक टिकट नहीं दिया, यह पार्टी के आलाकमान हीं बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने सबसे पहले पार्टी के निर्धारित शुल्क के साथ अपनी उम्मीदवारी का पंजीयन भी कराया था, आगे पार्टी का जैसा आदेश और निर्देश होगा वे उसी आधार पर कार्य करेंगे. अगर, पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वे पूरे दम खम के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीत हासिल करेंगे.

गौरतलब है कि सीवान में जहां महागठबंधन की ओर से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक अवध बिहारी चौधरी राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार हैं वहीं एनडीए ने स्वास्थ्य मंत्री रहे मंगल पांडेय को भाजपा की टिकट से सीवान सदर विधान सभा सीट के लिए चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में दोनों को अभिनव कुमार रानू से बेहतर कोई टक्कर देने वाला नहीं है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जन सुराज द्वारा टिकट नहीं मिलने की स्थिति में अभिनव कुमार रानू निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते हैं. बता दें कि वाणिज्य में मास्टर डिग्री प्राप्त अभिनव कुमार रानू की धर्मपत्नी पल्लवी प्रिया सीवान नगर परिषद के वार्ड संख्या 9 की पार्षद हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply