सीवान : निर्दलीय प्रत्याशी हेना शहाब और राजद उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी ने भरा नामांकन पर्चा
सीवान || मंगलवार को सीवान लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने वाले दो प्रमुख उम्मीदवारों हेना शहाब और अवध बिहारी चौधरी ने अपना नामांकन दर्ज कराया. सीवान के पूर्व सांसद स्व डॉ मो शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने जहां निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बिल्कुल सादे ढंग से अपनी नामजदगी दर्ज कराई वहीं बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष और सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने राजद के सिंबल के साथ अपना नामांकन पर्चा भरा.
बता दें कि राजद उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी के नामांकन की तिथि पूर्व से हीं निर्धारित थी. वहीं हेना शहाब ने बिना किसी पूर्व सुचना व अतिरिक्त तामझाम के अपने चंद समर्थकों लीलावती गिरी, अजय भाष्कर चौहान व मुखिया सुनील सिंह के साथ सीवान समहरणालय पहुंच कर अपनी नामजदगी का पर्चा दो सेट मे दाखिल किया. नामांकन करने के बाद बाहर निकलने पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सीवान मेरा परिवार है और मैं नहीं चाहती थी कि इस तपती धूप और गर्मी में किसी को मेरी वजह से परेशानी हो, इसलिए मैने शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी भीड़भाड़ के अपना नामांकन किया. उनका स्पष्ट कहना था कि नामांकन मे होने वाली रैलियों से वैसे आम जनता को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं, जो अपने आवश्यक कार्यवश जिला मुख्यालय आते हैं, जिनमें सबसे ज्यादा तकलीफ मरीजों, उनके परिजनों, मुख्यालय आई अकेली महिलाओं, बुजुर्गों व विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो को होता हैं.
वहीं दूसरी तरफ राजद द्वारा गांधी मैदान में तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी व राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धिकी द्वारा अवध बिहारी के पक्ष में एक सभा को संबोधित किया गया. उसके बाद अवध बिहारी चौधरी ने राजद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दो सेट में जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष जमा किया. वहीं एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी राघवेंद्र कुमार खरवार ने भी एक सेट में पर्चा दिखाल कर अपना नामांकन दर्ज कराया. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.