Abhi Bharat

सीवान : मैरवा में भाकपा माले ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फूंका पुतला, पीएम मोदी के खिलाफ की नारेबाजी

सीवान || जिले के मैरवा प्रखंड में शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाये गये 25% टैरिफ के खिलाफ भाकपा माले नेताओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्टेशन चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया.

इस दौरान माले नेताओ ने हाथ मे बैनर लेकर “भारत की संप्रभुता और स्वभिमान पर हमला नही सहेंगे” जैसे जोरदार तरीके से नारे लगाये. वहीं पूर्व मुखिया अशोक प्रजापति और जिशु अंसारी ने कहा की अमेरिका की यह टैरिफ नीति भारत की अर्थव्यवस्था, निर्यात और रोजगार पर सीधा हमला है. इससे स्टील, ऑटो, कपड़ा आदि क्षेत्रों में भारी नुकसान होगा. मोदी सरकार अमेरिकी दबाव में आकर राष्ट्रीय हितों से समझौता कर रही है.

मौके पर सुरेन्द्र शर्मा, योगेंद्र कुशवाहा, उपेन्द्र साह, मुकेश कुशवाहा, वीरबहादुर कुशवाहा, अजय चौहान सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता मौजूद थे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply