सीवान : बड़हरिया पैक्स चुनाव में पुराने चेहरों पर हीं जनता ने जताया भरोसा
सीवान || जिले के बड़हरिया। प्रखंड में पैक्स चुनाव के पांचवें चरण (अंतिम चरण) को लेकर हुए मतदान के बाद बुधवार को मतगणना की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. अधिकांश जगहों पर चुनाव में जनता ने फिर पुराने चेहरों पर ही ज्यादा भरोसा जताया है. ज्यादातर अध्यक्ष अपना चुनाव जीत गए हैं. कोई हैट्रिक लगाने में सफल रहा है तो कोई दूसरी बार व कोई चौथी बार बाजी मारने में सफल रहा है.
मतगणना केंद्र पर जैसे जैसे अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर प्रत्याशियों की जीत की घोषणा होती रही। समर्थकों की ओर से खूब जयकारे लगाए जाते रहे. इस दौरान खूब अबीर गुलाल उड़े. जीते प्रत्याशियों की ओर से गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया, साथ में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तब्बू खातून मौजूद रहे. वहीं अंचल अधिकारी सरफराज अहमद एवं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा विधि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल के साथ लगे हुए थे.
पैक्स चुनाव की मतगणना को ले मतदान केंद्र पर ठंड के मौसम में भी गर्माहट देखी गई. प्रखंड की कुल 15 पैक्सो के चुनाव के बाद जीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बड़हरिया में देर शाम तक पैक्सो के चुनाव परिणाम घोषित किए गए. वहीं तेतहली पैक्स गठन के साथ आजीवन अध्यक्ष निर्वाचित होने वाले रामधारी प्रसाद तो चौथी बार अध्यक्ष बनने वाले लकड़ी दरगाह से नसीम अख्तर सैफी, हरदोबारा से संतोष यादव, कैलगढ़ दक्षिण में तीसरी बार सतीश कुमार सिंह, वहीं दूसरी बार पडरौना खुर्द से लल्लन यादव, कैलगढ़ उत्तर में सोहराब अहमद, सदरपुर से बलराम यादव, कोइरीगांवा से विद्याभूषण वर्मा, हरिहरपुर लालगढ़ से मनोज कुमार, रामपुर पैक्स में मनोरंजन कुमार सिंह बालापुर पैक्स में संजीत कुमार, राछोपाली पैक्स में निरंजन सिंह, सिकंदरपुर पैक्स में हरिकिशोर सिंह,पकड़ी पैक्स में अमृता कुमारी जबकि पहली बार नवलपुर पैक्स मे सफीक आलम चुनाव जीतने में कामयाब रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).