सीवान : बड़हरिया में पूर्व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन, टिकट के लिए बनाया दबाव

सीवान || जिले के बड़हरिया विधान सभा सीट पर एनडीए गठबंधन के भीतर जारी तनातनी और टिकट वितरण को लेकर बढ़ते असमंजस के बीच बड़हरिया के पूर्व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने मंगलवार को अपना शक्ति प्रदर्शन किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने 14 अक्टूबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बदले हजारों समर्थकों के साथ रैली निकालकर अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया और पार्टी पर टिकट लिए दबाव बनाने की एक आखिरी कोशिश की.
रैली तरवारा स्थित आवास से निकल कर बड़हरिया मुख्य बाजार होते हुए यमुना गढ़ पहुंची, जहां श्याम बहादुर सिंह ने यमुनागढ़ स्थित ऐतिहासिक देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. आशीर्वाद लेने के बाद रैली सीवान, पचरुखी होते हुए तरवारा बाजार में संपन्न हुई. सफेद गमछा और सिर पर पगड़ी बांधे हजारों समर्थकों के साथ डीजे की धुन पर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई. रैली के दौरान “श्याम बहादुर सिंह ज़िंदाबाद” और श्याम “बहादुर चाचा जिंदाबाद” के नारे लगाए जा रहे थे. वहीं “प्रत्याशी हमारा अभिमान” जैसे नारे भी गूंजते रहें.
इस शक्ति प्रदर्शन को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. स्थानीय राजनीतिक जानकारों का मानना है कि श्याम बहादुर सिंह का यह कदम एनडीए गठबंधन पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है. समर्थकों की भीड़ ने यह संकेत दिया कि बड़हरिया में वे अब भी मजबूत जनाधार रखते हैं. बताया जा रहा है कि यदि पार्टी नेतृत्व द्वारा संतोषजनक निर्णय नहीं लिया गया, तो श्याम बहादुर सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि रैली के बाद श्यामबहादुर सिंह को टिकट लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना बुलाएं जाने की चर्चा भी क्षेत्र में जोरों से है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).