सीवान : डॉ अशरफ ने शुरू की हर घर हर द्वार जन आशीर्वाद यात्रा
सीवान || बड़हरिया 110 विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी डॉ अशरफ अली एवं राजद नेत्री डॉ शाईका नाज के द्वारा के द्वारा मंगलवार की सुबह बड़हरिया प्रखंड के राछोपाली पंचायत के श्यामपुर गांव से हर घर हर द्वार, जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर दी गई. इस दौरान सैकड़ो उत्साहित समर्थकों ने तिरंगा लेकर बड़हरिया विधानसभा का नेता कैसा हो, डॉ अशरफ अली जैसा हो के नारो के साथ जन आशीर्वाद यात्रा में साथ-साथ चल रहे थे.
मौके पर डॉ अशरफ अली ने बताया कि यह जन आशीर्वाद यात्रा के द्वारा बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर प्रत्येक द्वार पर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया जायेगा और मतदाता मालिकों को इस जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से यह जानकारी दी जाएगी कि आपका सेवक डॉक्टर असरफ अली आपके बीच आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा चुनाव लड़ने आएंगे और आपका आशीर्वाद मिला तो विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक समस्याएं जो मुंह बाएं खड़ी है, जैसे विधानसभा क्षेत्र में आनेवाली सड़कों का चौड़ीकरण, बड़हिया प्रखंड मुख्यालय में डिग्री कॉलेज का निर्माण, अर्ध निर्मित स्टेडियम का निर्माण, बाजारों में महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, युवाओं के लिए छोटे-छोटे लघु उद्योग एवं युवाओं के लिए रोजगार मलक तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान की व्यवस्था, किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था, विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड स्वास्थ्य थाना सहित तमाम प्रशासनिक विभागों की उदासीनता में सुधार के साथ साथ विधानसभा क्षेत्र के बाजारों एवं चौक चौराहों पर लगने वाली जाम की समस्याओं से निजात दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
यात्रा के दौरान पूर्व सरपंच रामजीत चौधरी, चूमन सिंह, उमेश यादव, सचिन कुशवाहा, उप मुखिया इमरान अली, शमशेर अंसारी, सुमित सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.