Abhi Bharat

सीवान : माले नेता के घर पर हमला के विरोध में भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के निवासी माले नेता जयशंकर पड़ित पर हमला के विरोध में रविवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाल कर जमकर प्रदर्शन किया और हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

बता दें कि दरौंदा बाजार के जिलेबिया गली से हमलावर अपराधियों को गिरफ्तार करो, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, सीवान की एसपी मुर्दाबाद के नारो के साथ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च स्टेशन रोड होते हुए, थाना गेट के पास गया. इसके बाद दरौंदा बाजार में सभा किया गया. सभा को संबोधित का पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सुशासन की बात करते नहीं थकते, लेकिन बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या हो जाती है, यह कैसी न्याय की सरकार है ? सीवान में 4 जून 2024 के बाद 19 जगह गोली चली है. जिसमें एक दर्जन लोगो की मौत हो चुकी है. सीवान के एसपी केवल अपने पॉकेट गर्म करने लगे हुए है. 11 फरवरी को 2024 को सवान गांव के रामगढ़ी टोला पर सामंती अपराधी ताकतों ने दो दलित सहित माले नेता को गोली मर कर घायल कर दिया गया. जिसमे माले नेता जयशंकर पड़ित की जान बाल-बाल बच गई. इस केस को उठाने के लिए लगातार अपराधियों और उनके सहयोगियों के द्वारा दवाब बनाया जा रहा था, लेकिन जब केस को नही उठाया गया तो 20 जुलाई को उनके घर पर अंधाधुध फायरिंग किया गया. जिसमे उनकी पत्नी बाल-बाल बची है. मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि तत्काल अपराधियों की गिरफ्तार किया जाए. जयशंकर पंडित और उनके परिवार को सुरक्षा की गारंटी किया जाए. अगर सीवान एसपी सुरक्षा मुहैया नही कराते है तो आने वाले दिन में और बड़े आंदोलन किया जाएगा.

इस मार्च में दिनेश राम, रामायण यादव, हमीद अंसारी, दयानंद कुशवाहा, विकास यादव, चंदेश्वर प्रसाद, अजीत पंडित, रमेश राम, भारती प्रसाद, अरविंद राम, राकेश प्रसाद, अनीश कुशवाहा, अच्छेलाल कुमार, नागेंद्र यादव, सहित तमाम लोग उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.