Abhi Bharat

सीवान : सोनिया-राहुल पर हुए चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस ने प्रतिरोध मार्च निकाल किया प्रदर्शन

सीवान || नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही ईडी के माध्यम से दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में सीवान जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान और बिहार प्रदेश प्रतिनिधि डॉ ख्वाजा एहतेशाम अहमद के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाल प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर आक्रोश प्रदर्शन किया गया.

कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ ख्वाजा है एहतेशाम अहमद ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की दमनात्मक और प्रतिशोधनात्मक कार्रवाई से कांग्रेस डरने वाली नहीं है. कांग्रेस पार्टी ने गोरे अंग्रेजों को जब खदेड़ने में कमी नहीं की तो निश्चित रूप से आज इस देश में जो गरीबों वंचितों किसानों नौजवानों के सपनों को मसलने वाले काले अंग्रेज हैं उनको भी एक दिन अपना हिसाब देने के लिए कांग्रेस मजबूर करेगी, भाजपा और नरेंद्र मोदी के तानाशाही रवैया के विरोध में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में ईडी कार्यालय के समक्ष अथवा जिलों में केंद्र सरकार के कार्यों के समक्ष प्रदर्शन कर रही है. डॉ एहतेशाम अहमद ने कहा कि एड के मुकदमों में कनविक्शन की जो दर है वह 0.01 से भी कम है, इससे यह बात साबित होती है कि बीजेपी की हुकूमत ने इसको अपने राजनीतिक हथकंडे के तौर पर ही इस्तेमाल किया है, इसका जीता जागता उदाहरण शिवेंदु अधिकारी और हिमानता विश्व शर्मा हैं. दोनों हीं घपले और घोटाले में ईडी के द्वारा पहले चार्जशीटेड किए गए और भाजपा में शामिल होते हीं एक व्यक्ति को बंगाल भाजपा का अध्यक्ष बना दिया गया और दूसरे को असम का मुख्यमंत्री पद देकर के पुरस्कृत किया गया. भाजपा ने एड को विरोधियों को डराने धमकाने के तौर पर ही इस्तेमाल किया है परंतु कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी सोनिया गांधी तथा मल्लिका अर्जुन खड़गे जी इस प्रकार की किसी भी कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं और कांग्रेस का प्रत्येक सिपाही भाजपा के इस दमनात्मक रवैया के खिलाफ देश की आम अवाम को जागरूक करने का आंदोलन चलाएगा, क्योंकि इस देश के जिन मुद्दों के ऊपर चुन करके यह सरकार आई थी, उन मुद्दों से मुंह चुरा करके और विरोधियों को धमकाने डराने के कार्यक्रम में लगी हुई है जबकि असल मुद्दा तो यह होना चाहिए कि 100 स्मार्ट सिटी कहां है, भारत में इस समय रोजगार की क्या स्थिति है? महंगाई आसमान पर है किसानों को फसल के दाम नहीं मिल रहे हैं. किसानो की आमदनी दुगनी करनी थी, वह क्यों नहीं हुई? 2022 तक सभी मकान पक्के हो जाने थे वह क्यों नहीं हुए? बुलेट ट्रेन चलाई जानी थी, वह क्यों नहीं चली? स्किल इंडिया का क्या हुआ मेक इन इंडिया का क्या हुआ? सरकार के पास अपने किए गए खोखले वादों का कोई उत्तर नहीं होने के कारण रोजाना सरकार नए-नए जिन बोतल से निकाल करके आम अवाम का ध्यान भटकाने का काम करती है कांग्रेस पार्टी मुद्दों की राजनीति को मजबूती से लड़ेगी और जनता के सवालों का जवाब केंद्र सरकार को देना पड़ेगा. केंद्र सरकार जिस प्रकार से भारत के तमाम रोजगार के साधनों को समाप्त करके निजी हाथों में दे कर के देश के नौजवानों के सपनों को चकनाचूर करना चाहती है गरीब दलित पिछड़ों के अधिकार को हड़पना चाहती है, कांग्रेस पार्टी उन मुद्दों पर धातु रहेगी और इस प्रकार के किसी भी एड या कोई भी कार्रवाई से कांग्रेस पार्टी डरती नहीं है.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमलेश कुमार सिंह बच्चू, ध्रुव लाल प्रसाद, लाल बाबू खरवार, मेराज अहमद, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सिराज आलम, शशि भूषण कुमार, विकास तिवारी चंद्र मोहन तिवारी सूर्यभान उपाध्याय, कृष्ण श्रीवास्तव, सैयद यमनी, दिलावर खान, शहीद दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply