Abhi Bharat

सीवान : जीरादेई में भाजपा का कार्यशाला आयोजित

सीवान || जिले के जीरादेई प्रखंड स्थित राम जानकी विवाह भवन में रविवार को भाजपा के जीरादेई विधान सभा के कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. उसके बाद वन्दे मातरम् गायन और फिर सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित किया.

कार्यशाला की अध्यक्षता मैरवा सदर के अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह उर्फ बम सिंह एवं संचालन सुधांशु शेखर ने किया. कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव कुमार उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि बिहार में 20 वर्ष पूर्व जंगल राज्य तथा हर जिले हर गांव में गुंडा गर्दी, अपहरण के कारोबार का साम्राज्य था. बिहार में जब से भारतीय जनता पार्टी की समर्थित एनडीए सरकार है, कानून का राज स्थापित है और न्याय के साथ सबका विकास हो रहा है. वहीं बूथ पर होने वाले कार्यों का विस्तार रूप से चर्चा मुख्य अतिथि जिला के प्रभारी लाल बाबू कुशवाहा ने की. अपना बूथ कैसे सशक्त और मजबूत हो इस विषय पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सरोज सिंह राणा एवं वरिष्ठ नेता बैजनाथ मिश्र ने बताया. आज के युग सोशल मीडिया की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपनी बात कम समय में अधिक से अधिक जगहों पर पहुंचा सकते हैं.

मौके पर मंडल अध्यक्ष कृष्णजी गुप्ता, अमरनाथ यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र और अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष हरे राम साह मौजूद रहें. अंत में मैरवा नगर अध्यक्ष सुमित वर्णवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply