सीवान : भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने यूपी से आए बीजेपी महिला मोर्चा के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित

सीवान || शहर के अतिथि गृह में सात दिनों से आए हुए प्रवासी महिलाओं को भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने अंग वस्त्र से सम्मानित कर विदा किया.
बता दें कि विगत सात दिनों से प्रवासी महिलाओं मे सीवान भाजपा की प्रभारी चांदनी पांडेय और देवरिया महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भारती शर्मा और देवरिया की जिला मंत्री सीमा जयसवाल सहित सीवान की जिलाध्यक्ष सुनीता जायसवाल, सोनी कुमारी, बेबी देवी व रश्मि गिरी इत्यादि महिलाओं ने सीवान विधानसभा के दर्जनों गांव में घूमकर भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों का बुद्धिजीवी महिलाओं, डॉक्टर, वकीलो, आशा कार्यकर्ताओं दलित बस्ती, आंगनबाड़ी केन्द्रो आदि विभिन्न जगहों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के विकास कार्यों चर्चा की. कई जगहों पर वृक्ष रोपण का कार्यक्रम किया गया.
महिला मोर्चा की प्रभारी चांदनी पांडेय ने बताया कि बिहार में tre-4 के तहत बहुत जल्द बहाली होने वाली है. बिहार में महिलाओं को विशेष रूप से आरक्षण का लाभ होने जा रहा है. साथ निश्चय 2 के तहत गांव को स्वच्छ बनाने की मुहिम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने छेड़ी है. पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मियों की बहुत जल्द तैनाती होने जा रही है. वार्ड स्तर पर 1.10 लाख सफाई कर्मियों की बहाली होगी. जीविका में तरक्की होने जा रही है जीविका के तहत अब हर घर को रोजगार मिलने जा रहा है. जीविका निधि खाद्य सहकारी संघ में 653 पदों पर नियुक्ति होने जा रही है. बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति एवं सेवा नियमों में संशोधन को मंजूरी मिल गई है. बिहार युवा आयोग में कुल छः पदों के सृजन की स्वीकृति सरकार ने दे दी है. बिहार राज्य कर्मचारी आयोग के गठन की स्वीकृति मिल गई है. बिहार में बिजली पहुंचाने के लिए 270 करोड रुपए की मंजूरी मिल गई है. बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना नियमावली 2019 में संशोधन की स्वीकृति भाजपा की सरकार ने दे दिया है. सीतामढ़ी के पुरैना धाम मंदिर क्षेत्र में पर्यटन विकास और आधारभूत ढांचे के लिए अब तक 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण कर ली गई है और इसके लिए 165. 57 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. पटना शहर के नेहरू पथ पर डॉ राम मनोहर लोहिया पथ चक्र का निर्माण कार्य हेतु कुल राशि 67550 करोड रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है. नीतीश सरकार आंगनबाड़ी से लेकर जीविका दीदी सहित सबको समृद्ध बनाने की राह पर है, वहीं आशा कार्यकर्ताओं को अब हर महीने 3000 प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीवान भाजपा के मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक और प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुभाष कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).
