Abhi Bharat

सीवान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली के विरोध भाजपा ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

सीवान || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरभंगा में कांग्रेस द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से मां की गाली दिए जाने के खिलाफ शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया.

बता दें कि इस पुतला दहन कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व जिलाध्यक्ष प्रोफेसर अभिमन्यु कुमार सिंह के घर से की गई, जिसके बाद बबूनिया मोड़ होते हुए सैकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ता जेपी चौक पर पहुंचा कर राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए और राहुल गांधी का पुतला दहन किया. पुतला दहन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जी को अभद्र भाषा से संबोधित कर रहे हैं यह न केवल राजनीतिक गरिमा पर हमला है बल्कि भारतीय लोकतंत्र के परंपराओं का अपमान है. वोट अधिकार यात्रा के नाम पर राहुल गांधी केवल अराजकता अपमान का प्रचार कर रहे हैं. वह इतनी मर्यादा भूल गए हैं और शालीनताओं कि सारी सीमाओं को तोड़ दिए हैं देश के प्रधानमंत्री और उनकी स्वर्गवासी मां के लिए राहुल गांधी के मंच से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और राहुल गांधी ताली बजाते हुए दिखते हैं.

कार्यक्रम में दरैंदा के विधायक कर्णजीत सिंह ने मीडिया से बताया कि राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 107 से अधिक बार अमर्यादित भाषा का उपयोग किया है. मौत का सौदागर नाली का कीड़ा, कॉकरोच, वायरस,भस्मासुर, रावण दुर्योधन इस तरह के शब्दों का प्रयोग पहले भी आदरणीय प्रधानमंत्री के लिए राहुल गांधी के पार्टी द्वारा किया जा चुका है. जो सत्ता पाने की जल्दबाजी महागठबंधन के अंदर का आक्रोश गाली बनाकर जुबान से निकल रही है. इन्हें पता नहीं कि प्रधानमंत्री सीधे जनता द्वारा चुनकर आने वाले व्यक्ति हैं. कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है. यह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि देश के 140 करोड़ जनता के भावनाओं पर आघात है और तेजस्वी यादव राहुल गांधी राजनीतिक तुष्टीकरण से गाली गलौज और अपमान तक पहुंच गए हैं. यही महागठबंधन का आइडियल असली चरित्र और राजनीतिक ट्रेनिंग है. राजद का चरित्र हमेशा से समाज में नफरत फैलाने वाला है और कांग्रेस आज भी उसी रास्ते पर आंख मुद कर चल रही है. नंद प्रसाद चौहान ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि राहुल गांधी को समझना चाहिए कि बिहार 1990 से 2005 के बीच का जंगल राज वाला बिहार नहीं है. यह नया बिहार है जो विकास के रास्ते पर है भाजपा कि सरकार मे सड़क बिजली पानी और शिक्षा कि बात होती है और कांग्रेस राजद के गाली गलौज की राजनीती होती है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर अभिमन्यु कुमार सिंह, लालबाबू कुशवाहा, जिला महामंत्री हरेंद्र सिंह कुशवाहा, अनुराधा गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सत्यम सिंह सोनू, मुकेश कुमार बंटी, धनंजय सिंह, कुंदन सिंह, अनुरंजन मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, अजय पासवान, नगर परिषद उपसभापति किरण गुप्ता, मनोज राम, अनंत साहनी, सुभाष सिंह कुशवाहा, वीर बहादुर सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता जायसवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत कुमार चौरसिया, पूनम तिवारी, डिंपल देवी, बेबी कुमारी, अर्चना सिंह, प्रिया पंडित व चीकू महाराज इत्यादि लोग मौजूद रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply