सीवान : लगातार तौले जा रहें हैं बड़हरिया के एनडीए प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल
सीवान || जिले के बड़हरिया विधान सभा के एनडीए उम्मीदवार इंद्रदेव सिंह पटेल ने शनिवार को मौसम के खराबी के बाबजूद क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले हरदोबारा, तिलसण्डी, भीमपुर, पहाड़पुर, सदरपुर सहित बड़हरिया बाजार व अन्य दो दर्जन से अधिक जगह जनसंपर्क अभियान कर क्षेत्रवासियों से भेंट किया. जनता की समस्याएं सुनी, सुझाव प्राप्त किए और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा की. वहीं हरदोबारा की जनता के नेतृत्व मे प्रत्याशी लडडू से तौले गए, जबकि पहाड़पुर में रसगुल्ला से तौले गए. जिस समय हजारों की संख्या में उनके समर्थक उपस्थित रहें. वहीं कई जगहों पर उनका स्वागत जेसीबी से फूल वर्षा कर किया गया.

एनडीए प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि सेवा है. हर घर तक विकास और हर चेहरे पर मुस्कान हमारा संकल्प है. एकजुट होकर बढ़ें, क्योंकि बिहार का भविष्य नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षित और सशक्त है.
मौके पर उनके साथ सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा, प्रभुनाथ महतो, विजय सिंह, नागेंद्र सिंह पटेल, धर्मेन्द्र सिंह, रामवचन सिंह व राजीव रंजन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).