Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया विस के एनडीए प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल को व्यवसायियों ने सिक्कों से तौला

सीवान || जिले में बड़हरिया विधान सभा के एनडीए प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल को गुरुवार की देर शाम चांडी बाजार में व्यवसायियों ने सिक्कों से तौला. जिसमें करीब 54 हजार के सिक्के से लगे.

इस दौरान स्थानीय डॉ सतीश चंद्र ने कहा कि हमलोग आपसी सद्भावना कर अपने उमीदवार को सिक्के से तोलने की इच्छा जताएं , जिसे हमारे प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल ने स्वीकार किया और वे आये, जिन्हें हमलोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और फिर उन्हें सिक्कों से तौल, तौले और सिक्के उनको सुपुत्र कर दिया. उन्होंने कहा कि इन सिक्कों से इनको आर्थिक सहयोग भी किया गया.

वहीं प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि यहा लोंगो कि अपार स्नेह प्यार मिला, जिसको मै शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मौके पर मौजूद सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने कहा कि जनता का हुजूम दर्शाता है एनडीए सरकार को दो तिहाई बहुमत प्राप्त होगा और फिर से नीतीश कुमार की सरकार 30 तक के लिए बनेगी. इस मौके पर जदयू नेता माधो सिंह, राजीव रंजन पटेल, बासुदेव सिंह, गुड्डू कुमार, राजेश कुमार व नागेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहें. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply