सीवान : बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद मनन मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को आने का दिया न्योता

सीवान || शहर के अधिवक्ता संघ के भवन में सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह भाजपा के राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा ने आगामी 20 जून को पचरुखी प्रखंड के जसौली में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में जिले से हजारों की संख्या में अधिवक्ताओं के भाग लेने की बातें कहीं.
वहीं मनन मिश्र ने कहा कि जिले सभी अधिवक्ता वहां आएंगे और प्रधानमंत्री को सुनेंगे. देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, नरेंद्र मोदी ऐसे नेता हैं जो सबको साथ लेकर चलते हैं. सब के बारे में सोचते हैं, जिन्होंने देश की माता बहनों के सिंदूर का लाज रख ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन्होंने देश दुनिया को कड़ा संदेश दिया कि अब यह देश यूपीए सरकार वाली नहीं रहा, अब हमारे सैनिक आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के नायक हमारे प्रधानमंत्री 20 जून को सीवान आ रहे हैं. वैसे में मैं आग्रह करने आया हूं आप सभी 20 जून को प्रधानमंत्री जी को सुनने आए.
मौके पर मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष शंभू दत्त शुक्ला, जिला सचिव नवेंदु शेखर दीपक, लोक अभियोजक प्रेमिल कुमार गोप, ठाकुर ज्वाला प्रसाद, जनार्दन सिंह, प्रेम सिंह, पांडेय रामेश्वरी प्रसाद, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, सुनील दत्त शुक्ला, अजय तिवारी व शत्रुघ्न पांडेय इत्यादि लोगों ने हिस्सा लिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.