नवादा : राजवंशी समाज ने राजद उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा का किया स्वागत, भाजपा पर लगाया जुमलेबाजी और पाकेटमारी का आरोप
नवादा || राजवंशी समाज के लोगों ने इस बार बीजेपी को अपना वोट नहीं देने का फरमान जारी किया है. राजवंशी समाज के लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी को अपना समर्थन दिया है. राजवंशी समाज के लोगों का कहना है कि हम राजवंशी समाज के लोग मोदी जी के जुमलेबाजी में फस गए है. अब राजवंशी समाज के लोग मोदी के जुमलेबाजी में नही फसेंगे, अबकी बार अपनी सरकार का स्लोगन देकर आरजेडी को समर्थन दिया है.
राजवंशी समाज के अध्यक्ष अशोक राजवंशी ने बताया कि जुमला मतलब होता है ‘चीट’ करना ठगना. भाजपा ने चीट ही नहीं किया पाकेटमारी की है. आम लोगों की जेब से बड़ी चालाकी से पैसे निकाले जा रहे हैं, प्रधानमंत्री सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं, जितनी भी घोषणाएं की जा रही हैं किसी भी चीज का अता-पता नहीं है. कहीं कोई व्यवस्थित योजना नहीं दिख रही है, जिसके चलते भाजपा पार्टी का विरोध किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकना और सामाजिक न्याय की धारा मजबूत करना सभी पिछड़ी, अति पिछड़ी, दलित-महादलित व अगड़ी जाति के लोगों को गोलबंद करेंगे और भाजपा को यहां किसी कीमत पर नहीं आने देंगे.
राजवंशी समाज के लोगों ने अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा गांव में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन कर नवादा लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर अशोक कुमार, अशोक राजवंशी, संदीप कुमार, सनौअर भाई, साजिद शाह, सुरेश रविदास, संजय राजवंशी मुखिया, बहादुर कुमार, मनोज राजवंशी, श्रवण राजवंशी, विजय राजवंशी, सुरेश राजवंशी, गौरी राजवंशी ,विनोद राजवंशी, योगेन्द्र राजवंशी, रंजीत राजवंशी, मोदस्सिर शाह, मुकेश राजवंशी, छोटन शाह समेत कई पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता शामिल रहे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.