Abhi Bharat

मोतिहारी : पूर्व विधायक यमुना यादव की 11वीं पुण्यतिथि पर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद श्रद्धांजलि देने पहुंचे जमुनिया

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार में अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी और उस सरकार में कल्याणपुर के विधायक मनोज कुमार यादव मंत्री बनेंगे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखंड अन्तर्गत जमुनिया गांव में कल्याणपुर के विधायक व राजद जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव के पिता व केसरिया के पूर्व विधायक वामपंथी नेता यमुना यादव की 11वीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. पूर्व विधायक स्वर्गीय यमुना यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से पहले राजद सुप्रीमो ने जमुनिया ब्रह्म स्थान के मैदान में महत्ती जनसभा को भी संबोधित किया.

गरीबों के सच्चे हितैषी थे पूर्व विधायक यमुना यादव : लालू

पूर्व विधायक स्वर्गीय यमुना यादव को नमन करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि यमुना यादव ने सड़क से लेकर सदन तक चंपारण के गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी. वे गरीबों के सच्चे हितैषी थे. राजद सुप्रीमो ने कहा कि यमुना यादव लड़ाकू एवं संघर्षशील छवि के जननेता थे. पूर्व विधायक स्वर्गीय यमुना यादव को उन्होंने समाजवाद का पुरोधा बतलाया। जनसभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो ने माई-बहन योजना की चर्चा करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से गांव-गांव तक इस योजना का प्रचार-प्रसार करने को कहा. लालू प्रसाद ने चंपारण वासियों से तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कल्याणपुर सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों से राजद और उसके गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की.

सीएम नीतीश डिमेंशिया से पीड़ित : मनोज

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए कल्याणपुर के विधायक व राजद जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमों के आशीर्वाद एवं कल्याणपुर की महान जनता के समर्थन से वे विधायक बने हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने पिता स्वर्गीय पूर्व विधायक यमुना यादव के बताए मार्ग पर चलकर जनता की सेवा में जुटे हैं. सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डिमेंशिया नामक बिमारी से पीड़ित हैं. वे अब सरकार चलाने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव को सीएम बनाना जरुरी है. विधायक ने उपस्थित जन समुदाय से आगामी चुनाव में राजद गठबंधन को विजयी बनाने का आग्रह किया. इससे पहले जमुनिया पहुंचने पर आरजेडी चीफ का स्वागत विधायक मनोज कुमार यादव, उनके भाई अरुण कुमार यादव एवं शिव कुमार यादव ने किया.

केसरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभय कुमार सिंह ने थामा राजद का दामन

कोटवा प्रखंड के जमुनिया में आयोजित राजद की महत्ती जनसभा के दौरान केसरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अभय कुमार सिंह ने लालू प्रसाद की उपस्थिति में राजद का दामन थाम लिया। अभय कुमार सिंह को राजद में शामिल होने पर लालू प्रसाद ने बधाई दी. अपने संबोधन में अभय कुमार सिंह ने कहा कि वे विधायक बनने के लिए नहीं बल्कि शोषितों, उपेक्षितों एवं पीड़ित जनता की सेवा करने के लिए आज राजद में शामिल हुए हैं. राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव ने फूल-माला एवं अंगवस्त्र देकर पार्टी में शामिल हुए अभय कुमार सिंह का स्वागत किया. यहां बता दें कि अभय कुमार सिंह की पत्नी स्नेहलता सिंह केसरिया नगर पंचायत की मुख्य पार्षद और पश्चिमी केसरिया क्षेत्र से जिला पार्षद भी रह चूकी हैं.

लालू प्रसाद यादव को देखने के लिए उमड़ी भीड़

राजद सुप्रीमो लालू यादव दोपहर करीब एक बजे कोटवा के जमुनिया पहुंचे, उनके आगमन को लेकर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिख रहा था. लालू प्रसाद यादव को देखने और सुनने के लिए लोगों भारी भीड़ जुटी थी. लोग आरजेडी चीफ की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply