मोतिहारी : वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर जदयू में बगावत तेज, डॉ कासिम अंसारी ने पार्टी छोड़ी

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || लोकसभा से वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने और जदयू द्वारा उसका समर्थन किए जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के मुस्लिम नेताओं ने बगावती तेवर अपना लिया है. जदयू के इस कदम से पार्टी के मुस्लिम नेता काफी नाराज हैं. इसी बीच जदयू नेता और पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे डॉ मोहम्मद कासिम अंसारी ने जदयू से त्यागपत्र दे दिया है.
डॉ कासिम ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना त्यागपत्र भेजा है. पार्टी से त्यागपत्र देने का कारण जदयू द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया जाना बताया गया है. जिस तरह जदयू में मुस्लिम नेता नाराज हैं ऐसे में आने वाले समय में कई बड़े चेहरे पार्टी छोड़ सकते हैं.
डॉ मोहम्मद कासिम ने लिखा : यकीन टूट गया है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे गए पत्र में डॉ कासिम ने कहा है, “हम जैसे लाखों-करोड़ों भारतीय मुसलमानों का अटूट विश्वास था कि आप विशुद्ध रूप से सेक्युलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं, लेकिन अब यह यकीन टूट गया है.” कासिम ने आगे लिखा है, “ललन सिंह ने जिस तेवर और अंदाज से अपना वक्तव्य दिया और इस बिल का समर्थन किया उससे वे काफी मर्माहत हैं. वक्फ बिल हम भारतीय मुसलमानों के विरूद्ध है. हम किसी भी सूरत में इसे स्वीकार नहीं कर सकते. यह बिल संविधान के कई मौलिक अधिकारों का हनन करता है. इस बिल के माध्यम से भारतीय मुसलमानों को जलील व रुसवा किया जा रहा है. साथ ही साथ यह बिल पसमांदा विरोधी भी है, जिसका एहसास न आपको है और न आपकी पार्टी को है. मुझे अफसोस हो रहा है कि अपनी जिंदगी का कई वर्ष पार्टी को दिया. अतः मैं पार्टी के प्राथमिक सदस्य एवं अन्य जिम्मेदारियों से स्वेच्छा से त्यागपत्र दे रहा हूं.” (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).