Abhi Bharat

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से राधामोहन सिंह जीते, 88 हजार से ज्यादा मतों से वीआईपी के डॉ राजेश को हराया

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || पूर्व केंद्रीय मंत्री व एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह एक बार फिर पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी डॉ राजेश कुमार को 88 हजार 287 मतों के अंतर से पराजित किया.

विजयी होने के बाद चरखा पार्क पहुंच कर गांधी जी को नमन करते सांसद राधामोहन सिंह

जिला मुख्यालय मोतिहारी के एमएस कॉलेज में पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य मंगलवार की देर शाम पूरा हो गया. मतगणना समाप्ति के बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने राधामोहन सिंह के विजयी होने की घोषणा की. भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह को को कुल 5,42,193 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी वीआईपी के डॉ राजेश कुमार को 4,53,906 मत पर ही संतोष करना पड़ा.

राधामोहन सिंह ने इस सीट पर सातवीं बार जीत दर्ज की है. निर्वाची पदाधिकारी से विजयी होने का प्रमाण-पत्र लेने के बाद राधामोहन सिंह शहर के चरखा पार्क पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया. राधामोहन सिंह वर्ष 1989 में भाजपा के टिकट पर तत्कालीन मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र से पहली बार सांसद चुने गए थे.वे केन्द्र की मोदी सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भी रह चुके हैं. वर्तमान में वे रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.

सांसद चुने जाने पर राधामोहन सिंह ने जताया जनता का आभार

पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने सातवीं बार सांसद चुने के लिए पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनकी जीत पीएम मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि चंपारण वासियों ने उन्हें विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी एवं भाजपा के हाथों को मजबूत किया है. राधामोहन सिंह ने कहा कि चंपारण के विकास की यात्रा निरंतर जारी रहेगी और वे पूर्वी चंपारण को देश का सबसे विकसित जिला बनाने का काम करेंगे .

सांसद चुने जाने पर राधामोहन सिंह को लगातार मिल रही बधाई

पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से पुनः सांसद चुने जाने पर भाजपा सहित एनडीए के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को बधाई दी है. बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि सांसद राधामोहन सिंह को पुनः विजयी बनाकर चंपारण वासियों ने पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व पर एक बार फिर से मुहर लगा दिया है. उन्होंने सांसद राधामोहन सिंह को चंपारण का गांधी करार दिया. वहीं केसरिया-कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिभावक राधामोहन सिंह का लोकसभा के लिए सातवीं बार चुनाव जाना यह साबित करता है कि वे चंपारण और बिहार के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं.उन्होंने कहा कि राधामोहन सिंह के नेतृत्व में चंपारण का सर्वांगीण विकास होगा.

सांसद चुने जाने पर राधामोहन सिंह को बधाई देने वालों में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजू तिवारी, एम एल सी महेश्वर सिंह, पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव, गोविन्दगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, पूर्व विधायक मो ओबैदुल्लाह, पूर्व विधायक रजिया खातून, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, लोजपा जिलाध्यक्ष धरनीधर मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, पं चंद्र किशोर मिश्र, नागेन्द्र मिश्रा, विवेकानंद पांडेय, बसंत कुमार मिश्रा, कोटवा के पूर्व प्रमुख हिमांशु कुमार सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा एवं अभिषेक राज सोनू सहित अन्य शामिल हैं.
(मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply