मोतिहारी : राजनैतिक दलों ने तैलिक साहू समाज को ठगने का काम किया, बोले भूपाल भारती
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || तैलिक साहू सभा बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष साहू भूपाल भारती ने कहा है कि तेली समाज को अपनी राजनीतिक भागीदारी हेतु आगे आने होगा. उन्होने कहा कि तेली समाज अपने संगठन का विस्तार पंचायत तथा बूथ स्तर तक करे. वे आज जिले के केसरिया में प्रखंड स्तरीय तैलिक साहू सभा के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में तेली समाज को किसी राजनीतिक दल ने प्रत्याशी नहीं बनाया है. उन्होंने कहा कि जब तक तेली समाज किसी राजनीतिक दल के वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल होता रहेगा तब तक इस समाज की राजनीतिक उपेक्षा होती रहेगी.
भाजपा पर यूज एंड थ्रो का लगाया आरोप
भूपाल भारती ने अपने संबोधन में कहा कि तेली समाज अपना एक मुश्त वोट भाजपा को देता है. इसलिए दूसरा दल इस समाज को कोई तवज्जो नहीं देता है. भाजपा इस समाज के साथ यूज एंड थ्रो की नीति अपनाती है.
भोली मुखिया की अध्यक्षता में हुआ सम्मेलन
केसरिया में आयोजित सम्मेलन को जवाहर प्रसाद साह, हीरालाल साह, त्रिभुवन प्रसाद साह, रामलाल साह, काशी प्रसाद, राजकिशोर साह, नंदलाल साह, सुनील कुमार एवं रंजीत कुमार आदि ने सम्बोधित करते हुए तैलिक समाज की एकजुटता पर बल दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम नारायण प्रसाद साह उर्फ भोली मुखिया ने की जबकि मंच का संचालन मुन्ना सागर ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन रामलाल साह ने किया.
तैलिक साहू सभा के प्रखंड अध्यक्ष व महामंत्री का हुआ चुनाव
सम्मेलन के अंतिम सत्र में केसरिया प्रखंड तैलिक साहू सभा का पुनर्गठन किया गया. संगठन के प्रखंड अध्यक्ष पद पर राजीव कुमार साह तथा महामंत्री पर पर मनोज कुमार साह का निर्विरोध चुनाव किया गया. नवचयनित अध्यक्ष एवं महामंत्री ने आगत अतिथियों का स्वागत फूल-माला एवं अंगवस्त्र से किया. इस दौरान दोनों ने केसरिया प्रखंड में संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प व्यक्त किया.
(मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.