मोतिहारी : कल्याणपुर के गांवों में तेजी से हो रहा पीके यूथ क्लब का गठन

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जन सुराज पार्टी का मानना है कि युवा शक्ति के सहयोग से ही बिहार में सत्ता एवं व्यवस्था परिवर्तन किया जा सकता है. युवा शक्ति को संगठित कर उन्हें उचित दिशा देने के लिए जन सुराज के सूत्राधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में पार्टी के सभी कार्यकर्ता दिन-रात लगे हुए हैं. उक्त बातें जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्यवाहक समिति के सदस्य सुबोध कुमार तिवारी ने आज कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत वृंदावन पंचायत के माधोपुर गांव में पीके यूथ क्लब के अध्यक्ष साहिल कुमार के आवास पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि यूथ क्लब के माध्यम से जन सुराज पार्टी बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों के होनहार एवं प्रतिभावान युवाओं को एक उचित मंच प्रदान कर रही है ताकि युवाओं के व्यक्तित्व में निखार आ सके.
जन सुराज की ओर तेजी से हो रहा युवाओं का झुकाव : सुबोध
जन सुराज नेता श्री तिवारी ने कहा कि युवाओं का झुकाव तेजी से जन सुराज की ओर हो रहा है.उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं का उत्साह बिहार की राजनीति में जरुर बदलाव लाएगा. बैठक में गांव स्तर पर पी के यूथ क्लब के गठन में तेजी लाने एवं बूथ कमेटी बनाने पर गहन चर्चा की गई.
इस मौके पर यूथ क्लब के अध्यक्ष क्रमश: संजय कुमार, अभिनव सिंह, जन सुराज के प्रखंड संयोजक हरेंद्र सिंह, सचिन कुमार, अजय सिंह, धीरज कुमार, मनु कुमार सिंह एवं शंकर सिंह के अलावें दर्जनों युवा एवं गणमान्य लोग मौजूद थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.