Abhi Bharat

मोतिहारी : भस्मासुर हैं सांसद राधामोहन सिंह, इंडिया गठबंधन की बैठक में गरजे विधायक मनोज यादव

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || स्थानीय निवर्तमान सांसद राधामोहन सिंह भीष्म पितामह नहीं बल्कि भस्मासुर हैं. अब तक जितने भी नेताओं ने उनका साथ दिया उन सभी के माथे पर भस्मासुर की तरह हाथ रखकर उन्होंने समाप्त कर दिया. उक्त बातें जिला राजद के अध्यक्ष व कल्याणपुर के विधायक मनोज कुमार यादव ने रविवार को केसरिया के सम्राट अशोक भवन में आयोजित इंडिया गठबंधन के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए कही.

पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी डॉ राजेश कुमार के समर्थन में गठबंधन के विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा की कथनी-करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने कभी भी अपने वादे को पूरा नहीं किया है. विधायक ने कहा कि अबकी बार चार सौ पार का नारा देने वाले पीएम मोदी के प्रत्याशी राधामोहन सिंह को इस बार हमलोग चार लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हरायेंगे.

वहीं उन्होंने वीआईपी प्रत्याशी डॉ राजेश कुमार की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से उन्होंने घर-घर जाकर मोदी सरकार की नाकामियों से जनता को अवगत कराने का आह्वान किया. विधायक ने जोर देकर कहा कि हमारे प्रत्याशी डॉ राजेश कुमार को सभी जाति एवं धर्म के मतदाताओं का अपार जनसमर्थन मिल रहा है.

राधामोहन सिंह ने विकास को चौपट किया : डॉ राजेश

कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि चंपारण की जनता ने राधामोहन सिंह को लगातार कई बार मौका दिया लेकिन वे मोतिहारी का सर्वांगीण विकास नहीं कर सके.उन्होंने सांसद राधामोहन सिंह पर ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा का आरोप लगाया. डॉ राजेश ने लोगों से जनसमर्थन देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सांसद बनकर वे चंपारण की समस्याओं को मजबूती से लोकसभा में उठायेंगे. वीआईपी प्रत्याशी ने केसरिया वासियों से आगामी 4 मई को जिला मुख्यालय मोतिहारी में आयोजित अपने नामांकन समारोह में भाग लेने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि नामांकन के उपरांत मोतिहारी के जिला स्कूल के मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि नामांकन के उपरांत आयोजित जनसभा को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी संबोधित करेंगे.

इन नेताओं ने भी किया बैठक को संबोधित

इंडिया गठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी डॉ राजेश कुमार के नामांकन समारोह की सफलता को लेकर आज आहूत बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस नेता प्रफुल्ल कुंवर ने की जबकि मंच का संचालन केसरिया प्रखंड राजद के अध्यक्ष बदरुल हक ने किया. बैठक को पिपरा के पूर्व विधायक सहदेव पासवान, जिला राजद के प्रधान महासचिव सुरेश सहनी, जिला राजद के प्रवक्ता जंग बहादुर यादव, जिला राजद के उपाध्यक्ष अवधेश यादव, वीआईपी जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी,पूर्व मुखिया हरिशंकर पासवान, आप नेता रामाधार राय, वीआईपी नेता विनोद बेदर्दी, सीपीएम के बंकिमचंद्र दत्त, सीपीआई के राजेंद्र सिंह, नेजाम खां, राजद नेता हातिम खां, सुरेन्द्र सहनी, श्यामबाबू प्रसाद, शिवनाथ पासवान राजद, रवि जायसवाल, नसीमुजोहा एवं गनउर सहनी ने भी संबोधित किया. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.