मोतिहारी : राजद के साथ अब कभी नहीं जायेंगे, केसरिया की चुनावी सभा में बोले सीएम नीतीश कुमार
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राजद के साथ सरकार बनाना उनकी सबसे बड़ी भूल थी. लेकिन, जीवन में अब यह गलती कभी नहीं करेंगे. सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के समर्थन में विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप के समीप एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा से हमारी पुरानी दोस्ती है जिसे वे लगातार मजबूती के साथ आगे जारी रखेंगे. लालू-राबड़ी शासन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दौर था जब शाम ढलने से पहले लोग अपने आप को घरों में कैद कर लेते थे. लेकिन 2005 में जब हमने भाजपा के सहयोग से सरकार बनाई तो सबसे पहले विधि-व्यवस्था को ठीक किया. जिसके परिणाम स्वरूप आज लोग देर शाम को भी बेहिचक सड़कों पर निकल रहें है. मुख्यमंत्री ने कहा पति-पत्नी की सरकार ने बिहार को बदहाली बना दिया था.जब हमारी सरकार आई तो सूबे में पुल पुलिया, सड़क एवं नाला का हमने जाल बिछाया. उन्होंने कहा कि आज बिहार के सभी गांव पक्की सड़क से जुड़ गए है. सात निश्चय योजना के तहत सूबे के सभी घरों तक हमने नल का पानी पहुंचने का काम किया. हमारी सरकार ने संकल्प लेकर बिहार के प्रत्येक गांव तक बिजली पहुंचाई. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले महीने भर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र 29 मरीज ही पहुंचते थे और आज जब हमारी सरकार ने स्वास्थ्य केन्द्रों में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई तो हर महीने 11 हजार से ज्यादा मरीज प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच रहें हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण देने का काम हमारी सरकार ने किया है.
सीएम ने कहा कि पहले बिहार में हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होते रहता था, जिसे हम लोगों ने रोक दिया है. उन्होंने कहा कि नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंटर पास करने पर महिलाओं को 25 हजार एवं स्नातक पास करने पर 50 हजार रुपए हम दे रहें हैं. महिलाओं के उत्थान की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि हमने बिहार में 10 लाख 51 हजार से अधिक से स्वयं सहायता समूह का गठन किया है, जिसमें एक करोड़ इकतीस लाख जीविका दीदियां कार्यरत हैं.
नौ-नौ बच्चे वाले को सिर्फ अपने परिवार की चिंता
लालू प्रसाद का नाम लिए बगैर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नौ-नौ बच्चे पैदा करने वाला कभी खुद मुख्यमंत्री बन जाता है तो कभी अपनी पत्नी को बनाता है. तो फिर कभी बेटे-बेटियों को राजनीति में सेट करने में लगा रहता है. सीएम ने कहा कि हमने कभी परिवार की बात नहीं की. समूचा बिहार मेरा परिवार है. सीएम ने मंच से कहा कि अब हम कभी भी उन लोगों के साथ नहीं जायेंगे. राजद के साथ जाकर मैंने बड़ी भूल कर दी थी. उन्होंने कहा कि हमने दो बार उन लोगों को मौका दिया. लेकिन, जब वे गड़बड़ी करने लगे तो मैंने उन्हें हटा दिया. सीएम ने कहा कि भाजपा से हमारा पुराना रिश्ता है जो आगे भी जारी रहेगा. सीएम ने कहा कि जातीय आधारित जनगणना बिहार में हमने कराई लेकिन यहां की विपक्षी पार्टियां उसका श्रेय लेने में जुटी हैं. हालांकि बिहार की जनता सब कुछ समझ रही है. सीएम ने अपनी सरकार की ओर से पूर्वी चंपारण जिले में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाने के लिए राधामोहन सिंह को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की.
10 लाख लोगों को नौकरी देगी हमारी सरकार : सम्राट चौधरी
केसरिया में एनडीए की ओर से आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में देश और बिहार का चौतरफा विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का देन है कि देश में पिछले दस वर्षो में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे है. चौधरी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद देश में 4 करोड़ 21 लाख लोगों पक्का मकान मिला है.जबकि बिहार में 55 लाख लोगों पक्का मकान बना है. अभी भी तीन करोड़ लोगों को पक्का मकान देने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि देश में 6 करोड़ 50 लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला है. आज देश के दो करोड़ पचास लाख लोगों को मुफ्त में अनाज मिल रहा है. हमारी सरकार किसी को भी भूख से नहीं मरने देगी. उन्होंने कहा कि सन् 1990 से 2005 तक एक लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिली. लेकिन, 2025 के चुनाव के पहले तक 10 लाख लोगों को हमारी सरकार नौकरी देने जा रही है. हमारी सरकारी आर्थिक रूप से कमजोर 94 लाख लोगों को रोजगार के लिए दो-दो लाख रुपए दे रही है. उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो उनके बच्चे विदेशों में पलायन कर गए थे आज वे एक टूरिस्ट के तौर पर आकर यहां चुनाव लड़ रहे हैं.
इस चुनाव में मैं जनता का एजेंट हूं : राधामोहन
वहीं चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने कहा कि पूर्वी चंपारण की जनता यहां चुनाव लड़ रही है. मैं तो इस चुनाव में जनता के एजेंट के रूप में काम कर रहा हूं.उन्होंने कहा कि अगर अटल बिहारी वाजपेयी, नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी नहीं होते तो आज केसरिया को रेल नसीब नहीं होता. उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का पीएम बनाने के लिए वोट देने की अपील लोगों से की.
राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने भी किया सभा को संबोधित
चुनावी सभा को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्य सरकार के मंत्री जनक चमार, मंत्री हरी सहनी, राज्य सभा सांसद संजय झा प्रत्याशी राधामोहन सिंह एवं पूर्व विधायक मो ओबैदुल्लाह ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने की, जबकि मंच का संचालन खुद प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने किया. इस मौके पर जद यू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, जदयू नेता मिथलेश सिंह, भाजपा के लघु उद्योग मंच के प्रदेश संयोजक मयंकेश्वर सिंह, भाजपा नेता मोहिबूल हक, जदयू नेता वसील अहमद खान, पूर्व मुख्य पार्षद रिंकू पाठक, ललन कुंवर, भाजपा नेता आनंद सिंह, जदयू नेता संजय किशोर तिवारी, चुन्नू सिंह एवं परवेज आलम सहित कई अन्य एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.