मोतिहारी : जन सुराज द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जन सुराज पार्टी की ओर से कल्याणपुर विधानसभा के कैथवलिया गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जन सुराज पार्टी के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी सुबोध कुमार तिवारी की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में कल्याणपुर एवं कोटवा प्रखंड के सभी पंचायतों से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनों ने भाग लिया.

वहीं इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष रामशरण प्रसाद यादव ने कहा कि होली आपसी मेलजोल बढ़ाने वाला त्योहार है. उन्होंने उपस्थित लोगों से जात-पात और भेद-भाव से उपर उठकर अपने बच्चों का भविष्य संवारने, बेरोजगारी दूर करने एवं पलायन रोकने के लिए प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत करने का आग्रह किया. उन्होंने होली की पूर्व संध्या पर कल्याणपुर वासियों से बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की अपील की.
उत्साह एवं आपसी सौहार्द का प्रतीक है होली : सुबोध
वहीं आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए समारोह के आयोजक व कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता सुबोध कुमार तिवारी ने कहा कि रंगों का त्योहार होली खुशी, उत्साह और आपसी सौहार्द का प्रतीक है. यह भारत के सबसे प्राचीन और लोकप्रिय त्योहारों में से एक है। होली सिर्फ हिंदू संस्कृति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन सभी के लिए एक आनंदमयी अवसर है जो जीवन में सकारात्मकता और उत्साह का रंग भरना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो वे कल्याणपुर को बिहार का सबसे विकसित और समृद्ध क्षेत्र बनायेंगे. इस समारोह में पहुंचे पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं, पंचायती राज के प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों का स्वागत कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता सुबोध कुमार तिवारी ने अंग वस्त्र एवं फूलमाला से किया.

समारोह के दौरान खूब गुलाल भी उड़े और मंच पर मौजूद कलाकारों ने होली गीत गाकर समां बांध दिया. इस मौके पर जन सुराज पार्टी के नेता अरुण तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष वीर प्रसाद महतो, महिला नेत्री विभा शर्मा, जयंत कुमार, प्रभात सिंह, विजय गुप्ता, जय किशन दास, अजीत कुमार तिवारी, अनिल शर्मा, प्रकाश सिंह एवं रविश मिश्रा सहित हजारों लोग मौजूद थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).