मोतिहारी : पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने दाखिल किया नामांकन, रिकॉर्ड मतों से जीत का किया दावा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || पूर्व केंद्रीय मंत्री व निवर्तमान सांसद राधामोहन सिंह ने पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रुप में सोमवार को नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
समाहरणालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम मुकेश कुमार सिन्हा के समक्ष राधा मोहन सिंह ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. इससे पहले भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह का काफिला शहर के गांधी कांप्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय से निकलकर चरखा पार्क और राजा बाजार होते हुए समाहरणालय पहुंचा.
नामांकन करने के लिए निकले राधामोहन सिंह का रास्ते में जगह-जगह पर लोगों ने खूब स्वागत किया. रास्ते में समर्थकों ने जेसीबी से फूल भी बरसाए. नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह ने लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने रिकॉर्ड मतों के अंतर से अपनी जीत का दावा किया. चिलचिलाती धूप में नामांकन जुलूस में उमड़ी भीड़ को देखकर वे काफी खुश नजर आए.
पीएम मोदी के किया देश का चौतरफा विकास : सम्राट चौधरी
समाहरणालय के समीप गांधी मैदान में एनडीए की ओर से नामांकन सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जो काम कांग्रेस चालीस साल में नहीं कर सकी उसे पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दस साल में कर दिखाया है. उन्होंने चंपारण वासियों से राधामोहन सिंह को भारी मतों से जीताने की अपील की. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह देश के सम्मानित नेता हैं. केन्द्रीय सरकार में इनकी महत्ती भूमिका रहती है ऐसे में देश हित में राधामोहन सिंह को अवश्य विजयी बनाएं. नामांकन सभा को डिप्टी सीएम विजय कुमार चौधरी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, राज्य सरकार के मंत्री हरि सहनी, मंत्री कृष्णनंदन पासवान, पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक सुनील मणि तिवारी एवं पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.
दसवीं बार चुनाव मैदान में उतरे हैं राधामोहन सिंह
यहां बता दें कि राधामोहन सिंह दसवीं बार भाजपा के टिकट पर पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. इससे पहले वे छह बार इस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. सन् 1989 के आम चुनाव में राधामोहन सिंह पहली बार श्री राम लहर पर सवार होकर लोकसभा पहुंचे थे. पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस सीट से भाजपा ने निवर्तमान सांसद राधामोहन सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से वीआईपी ने केसरिया के पूर्व राजद विधायक डॉ राजेश कुमार को टिकट दिया है. यहां एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होना है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.