Abhi Bharat

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, 58.10 प्रतिशत हुआ मतदान

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया. लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उमस भरी गर्मी पर लोगों का उत्साह भारी रहा. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक यहां मतदान चलता रहा. जिला कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस लोकसभा क्षेत्र में 58.10 % मतदान हुआ है.

मतदान को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए थे.चारो तरफ से जिले की सीमा पर नाकेबंदी की गई थी. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर जिले के डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा पूरे दिन भ्रमणशील रहे. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला भाजपा के निवर्तमान सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह और महागठबंधन से वीआईपी के डॉ राजेश कुशवाहा के बीच है.

कुल 12 प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत

पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के राधामोहन सिंह एवं महागठबंधन के डॉ राजेश कुमार सहित कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन सभी प्रत्याशियों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो गया.अब देखना यह है कि निवर्तमान सांसद राधामोहन सिंह फिर एक बार चुनाव जीत कर दिल्ली पहुंचते हैं या फिर महागठबंधन के डॉ राजेश कुमार बाजी मारते हैं. खैर यह तो 4 जून को मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा.

छः विधानसभा के 1743 मतदान केंद्रों पर लोगों ने डाले वोट

पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 1743 मतदान केंद्र हैं. जिन मतदान केंद्रों पर कुल 17 लाख 90 हजार 761 मतदाता हैं.जिसमें 9 लाख 40 हजार 101 पुरुष और 8 लाख 50 हजार 639 महिला के अलावा 21 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply