मोतिहारी : ई शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय पुनः बने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || वरीय कांग्रेस नेता ई शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय के पुनः पूर्वी चंपारण जिला कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर जिले भर में हर्ष का माहौल है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं ने उनकी इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करने की आशा जताई है.
बता दें कि मोतिहारी नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओसैदूर रहमान खान द्वारा बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ई शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि पार्टी ने मुझे पुनः जिला अध्यक्ष बनाया है, इसके लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लवारु, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान, बिहार प्रभारी सचिव सुशील पासी का आभार प्रकट करता हूं. गप्पू राय ने जिला कांग्रेस कमिटी एवं प्रखंड कांग्रेस कमिटी का पार्टी के प्रति समर्पण एवं सक्रियता दिखाने हेतु आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ताओं के सहयोग से कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने मजबूती के साथ दावा किया कि बिहार में अगली सरकार कांग्रेस-राजद गठबंधन की बनेगी.
वहीं अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गप्पू राय के नेतृत्व में कांग्रेस का जनाधार जिले में काफी मजबूत होगा तथा पार्टी को आगामी चुनावों में इसका लाभ मिलेगा. पार्टी नेता प्रो विजय शंकर पांडेय एवं विनय कुमार सिंह ने श्री राय को पुनः कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के आलाकमान के प्रति आभार जताया.
मौके पर ललन राय, रवींद्र पांडेय, किरण कुशवाहा, डॉ.आदर्श आनंद, आबिद हुसैन, सभापति सिंह, सत्येंद्र नाथ तिवारी, नसीम अख्तर, रंजीत पांडेय, हरिकिशोर पटेल, सौरव कुमार, चंदेश्वर सिंह, डॉ परवेज आलम, गुलरेज अहमद, रवि रंजन नेता, रंजन शर्मा, मुकुंद कुमार, लालू यादव, हिमांशु दुबे एवं जिला कांग्रेस कमिटी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भी गप्पू राय को पुन: जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दी. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).