Abhi Bharat

मोतिहारी : प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने 200 करोड़ की लागत से 105 योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को पूर्वी चंपारण पहुंचे. मुख्यमंत्री ने केसरिया प्रखंड के सुंदरापुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके साथ ही सीएम ने आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया. स्कूल परिसर में नवनिर्मित अमृत सरोवर का भी सीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से 105 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

केसरिया के सुंदरापुर स्थित स्कूल परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी सीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया और जीविका दीदियों से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सीएम ने कहा कि हम लोग हर वर्ग का विकास चाहते हैं. महिलाएं जीविका के माध्यम से आगे बढ़ रही हैं और हमारी सरकार इस दिशा में निरंतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए भी हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग मां के गर्भ से ही जन्म लेते हैं. मां हैं, तभी तो हम सब हैं. उन्होंने कहा कि पहले के लोग महिलाओं के विकास के बारे में नहीं सोचते थे, लेकिन हमने शुरू से ही महिलाओं के लिए काम किया है और भविष्य में भी काम करते रहेंगे.

सुगौली में मुख्यमंत्री ने किया पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन

केसरिया में सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से सुगौली पहुंचे. सुगौली में सीएम ने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के पहले जीविका भवन, पोखर के जीर्णोद्धार सहित अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण किया और कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया.

सीएम के आगमन को लेकर मुस्तैद रहा पुलिस-प्रशासन

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर था. जिला मुख्यालय मोतिहारी, केसरिया एवं सुगौली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर कई ड्राप गेट बनाए गये थे. जिले के डीएम के अवकाश पर होने के कारण प्रगति यात्रा की जिम्मेदारी पूर्व डीएम शीर्षत कपिल अशोक को सौंपी गई थी. जिले के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनेटरिंग करते रहे. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री कृष्णनंदन पासवान, जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, पूर्वी चंपारण जिला जदयू अध्यक्ष मंजू देवी एवं पूर्व एम एल सी सतीश कुमार सहित जदयू के कई नेता भी मौजूद थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply