Abhi Bharat

मोतिहारी : गंडक नदी पर पुल निर्माण की मांग तेज, डिप्टी सीएम से मिले प्रदेश जदयू नेता

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के सलेमपुर स्थित गंडक नदी पर सड़क पुल निर्माण की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है. सलेमपुर में गंडक नदी पर पुल का निर्माण हो जाने से चंपारण का सीधा जुड़ाव गोपालगंज जिले से हो जाएगा. सलेमपुर स्थित गंडक नदी पर शीघ्र पुल निर्माण की मांग को लेकर बिहार प्रदेश जदयू के सचिव व गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बिनवलिया निवासी साकेत कुमार सिंह ने मंगलवार को सूबे के उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की.

इस संदर्भ में प्रदेश जदयू नेता श्री सिंह ने उपमुख्यमंत्री को एक आवेदन भी दिया है.प्रदेश जदयू नेता ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि इस पुल का निर्माण हो जाने से रक्सौल की दूरी करीब एक सौ किलोमीटर कम हो जाएगी. इसके साथ ही पड़ोसी देश नेपाल जाने का रास्ता सीधा हो जाएगा.

पुल निर्माण को लेकर उपमुख्यमंत्री ने दिलाया भरोसा

सलेमपुर में पुल का निर्माण होने के बाद प्रस्तावित मार्ग गोविंदगंज, अरेराज, हरसिद्धि भाया सुगौली होते हुए रक्सौल पहुंचेगा. सामरिक दृष्टिकोण से भी यह पथ और महत्वपूर्ण हो जाएगा. प्रदेश जदयू नेता ने कहा कि सलेमपुर में पुल का निर्माण हो जाने बिहार के काशी के रुप में प्रसिद्ध अरेराज का सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर और गोपालगंज जिले के दावे स्थित दुर्गा माता का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सहुलियत होगी.उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश जदयू नेता की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनकर उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि हम इस मांग को अपनी महत्वाकांक्षी योजना में शामिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सलेमपुर में शीघ्र ही पुल निर्माण के लिए स्वीकृति दे देगी. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.