मोतिहारी : केसरिया में फ्लॉप हो गई सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा, नहीं जुटे लोग- मनोज कुमार यादव
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || एनडीए की ओर से शुक्रवार को केसरिया में आयोजित सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा को राजद ने फ्लॉप शो करार दिया है.
पूर्वी चंपारण राजद के जिलाध्यक्ष सह कल्याणपुर के विधायक मनोज कुमार यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि केसरिया में एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, मंत्री जनक राम, मंत्री हरि सहनी एवं राज्यसभा सांसद संजय झा सहित कई नेताओं का जमावड़ा हुआ, लेकिन लोगों की भीड़ नहीं जुटी. राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि जितने लोग सीएम-डिप्टी सीएम की सभा में आए थे उससे कई गुणा अधिक लोग तो राजद के प्रखंड स्तरीय सम्मेलन में जुटते हैं.
राजद नेता ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने एक साथ दो-दो हेलीकॉप्टर उतारे लेकिन लोग नहीं जुटे. उन्होंने कहा कि सीएम की चुनावी सभा की विफलता ने यह साबित कर दिया है कि पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन की आंधी चल रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि चंपारण वासियों ने भाजपा और उसके प्रत्याशी स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह को नकार दिया है. राजद विधायक ने कहा कि भाजपा का चार सौ पार का नारा सपना बनकर रह जाएगा. राजद जिलाध्यक्ष ने महागठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी डॉ राजेश कुमार के चार लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत का दावा किया. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.