मोतिहारी : भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने किया नेतृत्व
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को जिले के कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय में भाजपा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज निकाली गई तिरंगा यात्रा का नेतृत्व केसरिया-कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने किया. बाकरपुर स्थित श्री शालिक हाईस्कूल से निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने कल्याणपुर के मुख्य मार्ग होते हुए पूरे बाजार में भ्रमण किया.
इस अवसर पर उपस्थित देश प्रेमियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि तिरंगा हम सभी भारतीयों के आन-बान-शान का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में राष्ट्रवाद काफी मजबूत हुआ है. पूर्व विधायक श्री सिंह ने क्षेत्र वासियों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की.
देश भक्ति गाने पर झूमते रहे तिरंगा यात्रा में शामिल लोग
भाजपा की ओर से कल्याणपुर में आज निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान देश भक्ति की धारा बह रही थी. तिरंगा यात्रा में गाजे-बाजे के साथ शामिल लोग हाथ में देश का झंडा लिए भारत माता की जय एवं बंदे मातरम् का नारा लगा रहे थे. इस दौरान देश भक्ति की धून पर लोग झूमते रहे. तिरंगा यात्रा में जिला भाजपा के नेता पंडित नागेंद्र मिश्रा, कोटवा के पूर्व प्रमुख हिमांशु सिंह, दिनेश्वर सिंह, संजय कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष लालबाबू उपाध्याय, वीरेन्द्र पटेल,हरेंद्र साह,अमित कुमार, दिनेश पटेल, उदय गुप्ता, रोशन यादव, शिवजी दुबे, प्रमोद सिंह, अंकित सिंह, रंजन सिंह एवं अनिल सिंह सहित हजारों की संख्या में राष्ट्रप्रेमी शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.