कैमूर : भाजपा जिलाध्यक्ष का बार बालाओं के साथ डांस का वीडियो वायरल, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का पुतला फूंक की पार्टी से हटाने की मांग

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां कुछ दिन पहले बार बालाओं के साथ गाने पर आनंद लेने का भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय का मोहनिया के डडवा में पुतला फूंक कर विरोध जताया और पार्टी से इस्तीफा देने अन्यथा पार्टी से हटाने का की मांग की.
बता दें कि दो दिन पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय रामपुर प्रखंड के लिल्ली गांव रवि कांत तिवारी के घर एक कार्यक्रम में गए हुए थे, जहां बार-बालाओं के डांस का कार्यक्रम था. बार बालाओं का डांस देख भाजपा जिलाध्यक्ष बेकाबू हो गए और बार बालाओं के डांस का आनंद लेते हुए खुद झूमने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने बार बालाओं पर खूब पैसा भी लुटाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. जो जिले में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी के विरोध में आज मोहनिया के डडवा में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष का पुतला दहन किया है.
वहीं भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदानन्द कुशवाहा एवं पूर्व उपाध्यक्ष विनोद कुमार टाइगर ने बताया कि जो भाजपा जिलाध्यक्ष का बार बालाओं के साथ उनके डांस पर आनंद लेने और पैसा देने का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है, उससे पार्टी को काफी आहत पहुंचा है, क्योंकि यह भाजपा अध्यक्ष कांग्रेस के विचारधारा के हैं. हम लोग आज अपने क्षेत्र में चुनाव से संबंधित लोगों से बात करने जा रहे हैं तो वहां की महिलाएं और वहां के लोग इस बात की काफी निंदा कर रहे हैं जिससे हम लोग लज्जित हो जा रहे हैं और जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय के इस रवैया से इस चुनाव में काफी क्षति पहुंचने वाला है. ऐसे नेता रहेंगे तो पार्टी की हार निश्चित है. इसका फायदा कोई और उठा ले जाएगा. इसलिए मैं भाजपा युवा मोर्चा के सभी सदस्यों की ओर से पार्टी से यह मांग करता हूं कि ऐसे जिलाध्यक्ष को पार्टी से हटा देना चाहिए या फिर खुद जिलाध्यक्ष पार्टी से इस्तीफा दे ताकि पार्टी की मर्यादा बचा रहे. जिस प्रकार भाजपा का नाम हो रहा है वह बना रहे अन्यथा कैमूर के चारों सीटों पर भाजपा की हार तय है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).