Abhi Bharat

कैमूर : भभुआ में गरजे तेजस्वी यादव, पीएम मोदी को बताया झूठ की फैक्ट्री

कैमूर/भभुआ || बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर लगातार चुनावी रैली हो रही है और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. आज कैमूर पहुंचे तेजस्वी यादव ने भभुआ के चुनावी सभा में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए बोला कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में फैक्ट्री और विकास की बात करते है और जब बिहार आते हैं तो कट्टा की बात करते हैं. मोदी झूठ की फैक्ट्री खुद हैं, अब बिहार की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं. इस बार बिहार में बदलाव होगा और तेजस्वी की सरकार बिहार में बनेगी.

तेजस्वी यादव ने जिले में चार विधान सभा सीट भभुआ से वीरेंद्र कुमार सिंह, चैनपुर से बृज किशोर बिन्द और रामगढ़ में राजद के प्रत्याशी अजित सिंह और मोहनिया से निर्दलीय प्रत्याशी रवि शंकर पासवान के लिए वोट मांगे. वहीं तेजस्वी यादव ने अपने जन्मदिन पर बिहार की जनता को बधाई एवं धन्यवाद दिया.

भभुआ के हवाई अड्डा में चुनावी सभा में सम्बोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे जैसे एक बिहारी को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री मंत्री तक बिहार में लगातार दौरा कर रहे हैं, इनकी मंशा को बिहार की जनता सब जानती है, इसबार बिहार में बदवाल की जरूरत है. वहीं पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि जब मोदी गुजरात जाते हैं तो फैक्ट्री और विकास की बात करते हैं और जब बिहार आते हैं तो कट्टा की बात करते हैं. कभी विकास का बात नहीं करते, इस बार जनता इनकी मंशा समझ गई है, बिहार में बदलाव की बयार बह रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.