Abhi Bharat

कैमूर : महागठबंधन प्रत्याशी मनोज राम के लिए तेजस्वी यादव ने की सभा

कैमूर/भभुआ || सासाराम लोक सभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज राम के लिए बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव व मुकेश सहनी मंगलवार को चैनपुर विधानसभा अंतर्गत हाटा में लोगों के बीच जनसभा को संबोधित किया और महागठबंधन प्रत्याशी मनोज राम को लोगों से भारी बहुमत से जिताने की अपील की.

वहीं तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि जब तेल 60 रुपया लीटर था सिलेंडर 500 रूपए का था तब 2014 से पहले हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महंगाई डायन लागत रहे अब महबूबा भौजाई लगे लगली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब-जब बिहार आते हैं म-म करते हैं, किसी प्रधानमंत्री को म-म करना शोभा देता है म से मछली, म से मंदिर, म से मस्जिद यह सब इन्हें दिखता है लेकिन म से महंगाई इन्हें नहीं दिखता है.

उन्होंने कहा कि आज तक इन लोगों ने बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया है. 40 में से 39 सांसद होने के बावजूद भी इन्होंने बिहार का विकास नहीं किया है और सारा विकास का काम यह लोग गुजरात में करते हैं, हम बिहारी लोग गुजरातियों से नहीं डरते हैं और बिहार की जनता भी इस बढ़ते महंगाई को देखते हुए नींद से जाग चुकी है और इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिखा देगी कि बिहार में भाजपा का चलती चलने वाला नहीं है. इसे उखाड़ फेंकने का काम करेगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.