कैमूर : संसद में अंबेडकर के उपर अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में राजद कार्यकर्त्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का फूंका पुतला
कैमूर/भभुआ || संसद में डॉ भीम राव अंबेडकर के उपर अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने भभुआ के एकता चौंक पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने अमित शाह मुर्दाबाद की जमकर नारेबाजी की और जूते लाठी से पुतले को पीटा. साथ ही गृह मंत्री को गद्दी छोड़ने और जेल भेजने की मांग की.
वहीं रामगढ़ विधानसभा के राजद प्रत्याशी अजीत सिंह और जिलाध्यक्ष अकलू राम एवं नेता बिरजू पटेल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार पार्लियामेंट में भारत के महामानव और भारत के महानायक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किए हैं कि “क्या बार बार अम्बेडर कहते रहते हो, उससे अच्छा राम नाम लोगे तो बेड़ा पार हो जाएगा”, इस अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आज राजद कार्यालय से अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालकर भभुआ शहर के एकता चौंक पर पुतला फूंका गया है. हमलोग मांग करते हैं कि अमित शाह को गृह मंत्री के पद से हटाया जाए और उन्हें बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर पर ऐसी टिप्पणी करने के खिलाफ जेल भेजा जाय. अगर हमारी मांगे पूरा नहीं होती है तो आगे देश में बहुत बड़ा आंदोलन किया जायेगा, क्योंकि आज जो अमित शाह या उनके पार्टी के लोग अच्छे दिन की बात करते हैं तो वह अच्छा दिन बाबा साहब के लिखे संविधान की वजह से हीं आया, यही वजह है कि बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग मानते हैं. लेकिन, इन लोगों का क्या जरूरत पड़ने पर बाबा साहब के आगे सर झुकालेंगे और बाद में यही लोग उनपर अपमान जनक टिप्पणी करेंगे.
उन्होंने कहा कि आज देश के करोड़ों लोग बाबा साहब को भगवान मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं, इसलिए उनके खिलाफ कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसलिए जल्द से जल्द अमित शाह को गृह मंत्री के गद्दी से उतरा जाए और जेल भेजा जाए. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).