कैमूर : रामगढ़ विस के राजद प्रत्याशी अजीत सिंह ने खुले मंच से कहा- यदि मैं चुनाव हारा तो तेजस्वी नहीं बन पाएंगे सीएम, कार्यकर्ता हुए नाराज
कैमूर/भभुआ || जिले में विधान सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच बड़ी खबर है, जहां रामगढ़ विधान सभा के राजद प्रत्याशी ने अजीत सिंह ने अपने चुनावी सभा के दौरान खुले मंच से तेजस्वी यादव को धमकी दे डाली कि रामगढ़ में जो चाल चल रहा है, मैं समझ रहा हूं अगर रामगढ़ विधानसभा सीट से अजित सिंह चुनाव नहीं जीतते है तो बिहार में तेजस्वी भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, यह मेरा दावा है. इससे लगता है राजद में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है.
बता दे कि चार दिन पहले रामगढ़ में राजद का चुनावी सभा लगा था जिसमे मंच से राजद प्रत्याशी अजित सिंह ने खुले मंच से तेजस्वी यादव को धमकी दे डाला कि हमे हरवाने की साजिश चल रही है, अगर हम हार गए तो बिहार में तेजस्वी भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, हमे हल्के में न लिया जाए. साथ हीं मंच पर बैठे बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने बड़े भाई होने के नाते हुंकार भरा.
बताया जाता है कि रामगढ़ में यादव समाज अजित सिंह के बदले बसपा सतीश यादव उर्फ पिंटू सिंह को समर्थन में जुटा हुआ है, जिसके बाद मामला भड़का है. उधर, उनके भाषण से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई और राजद कार्यकर्ता रामगढ़ प्रत्याशी के इस बयान को लेकर भड़के हुए है कि चुनावी मंच से इस तरह की धमकी शोभनीय नहीं है. इस मामले को लेकर राजद में भारी बवाल है. कार्यकर्ता मांग कर रहे है कि अजित सिंह माफी मांगे नहीं तो रामगढ़ में उनका विरोध किया जायेगा, पार्टी ऐसे प्रत्याशी पर कार्रवाई करे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).