Abhi Bharat

कैमूर : चौथी बार मंत्री पद का शपथ लेकर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद ज़मा खान, कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा के साथ किया स्वागत

कैमूर/भभुआ || जिले के चैनपुर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने मो जमा खान ने बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के तौर पर चौथी बार शपथ ग्रहण किया. वहीं कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के दादर के समीप सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जमा खान का बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया और खुशियां जाहिर की.

वहीं इस मौके पर जमा खान ने कहा सभी एजेंसियों के सर्वे में कहा गया था की जमा खान चैनपुर से चुनाव हार रहे हैं, लेकिन चैनपुर विधानसभा के सम्मानित जनता ने मुझे जिताकर भेजने का काम किया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि यूपी में तीन करोड़ लोगों का वोट ये लोग काट देंगे, अगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हों कोई भी किसी समाज के हो उनके पास पेपर होगा साबित होता होगा तो कोई हो नहीं कटेगा. आगे उन्होंने चैनपुर और पूरे कैमूर की जनता को धन्यवाद किया कि उन्होंने मुझे दूसरी बार चैनपुर से विधायक बनाने का काम किया और मुझपर दोबारा से विश्वास किया मुझे विकास करने मौका दिया.

इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने ने मुझे फिर से मंत्री पद दिए, मैने जो चैनपुर की जनता से जो क्षेत्र में विकास का जो वादा किया था, उसको धरातल पर पूरा करूंगा और जो कार्य चैनपुर विधानसभा में अधूरा रह गया था, मेरे कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया था उसे इस बार पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्दी हीं कैमूर में मेडीकल कॉलेज बनाया जाएगा ताकि हमारे क्षेत्र के लोगों का विकास हो सके. बता दें कि मोहनिया से निकलने के बाद भभुआ में रोड शो करते हुए चैनपुर में भी रोड शो किया. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply