Abhi Bharat

कैमूर : सरकारी योजनाओं की जांच करने पहुंचे मंत्री नितिन नवीन, लालू परिवार को बताया अपराधियों का सरंक्षणकर्त्ता

कैमूर/भभुआ || बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सह कैमूर जिला के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन मंगलवार को सरकारी योजनाओं की जांच करने कैमूर पहुंचे. जहां सभी योजनाओं का कार्य देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा. वहीं लालू परिवार को अपराधियो का संरक्षण देने वाला परिवार बताया.

बता दें कि मंगलवार को कैमूर पहुंचे मंत्री नितिन नवीन ने सबसे पहले मां मुंडेश्वरी के मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद लिया. उसके बाद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. जिसके बाद उन्होने मिडिया से बात करते हुए कहा कि कैमूर में जिस तरह का विकास हुआ है और जो भी सरकार द्वारा जानता के लिए योजनाएं चलाई गई है, वह धरातल पर बहुत ही खरी उतरी है. जिसे देख कर मन प्रसन्न हुआ है, इसको लेकर मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होने बताया कि आज की समीक्षा में मैंने आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की है, जिसमें 10 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. इसके साथ ही कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जांच कर काम को तेजी से और समय से कराने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कई जगहों से बिजली की समस्या आ रही थी, उसका भी समीक्षा किया गया है. इसको लेकर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में लोगों तक बिजली पहुंचना चाहिए, अगर कोई खराबी हो रहा है तो उसका सुधार तुरंत किया जाय, अन्यथा जरूरत पड़ने पर अधिकारियों पर भी कार्यवाई की जायेगी, क्योंकि जो भी योजनाएं सरकार जनता के लिए चला रही है, वह सभी योजनाएं हर हाल में जनता तक पहुंचनी चाहिए.

इसके बाद उन्होंने लालू यादव के परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो लालू यादव का परिवार है, तेजेश्वी हो या कोई और, ये लोग हमेशा से ही अपराधियों को संरक्षण देते आए हैं. इसलिए अपराधियों के ऊपर हो रहे कर्रवाईयों से उनको चिंता हो रही है. लेकिन, मैं साफ-साफ कह दे रहा हूं कि इस भाजपा की सरकार में और जदयू की सरकार में अपराधियों को बढ़ने नहीं दिया जायेगा. क्योंकि हमारी नजर में अपराधियो के लिए सही जगह जेल में है, कोई भी अपराधी बक्से नहीं जायेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply