Abhi Bharat

कैमूर : बिहार में चाहिए विकास और भाईचारा तो एक बार फिर नीतीश कुमार को करें वोट, मंत्री जमा खान ने की अपील

कैमूर/भभुआ || बिहार में चाहिए विकास और भाईचारा तो एक बार फिर नीतीश कुमार को करें वोट और बनाए बिहार में नीतीश कुमार की सरकार. ये बातें बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहमद जमा खान ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कही. उन्होंने कि बिहार आज विकास के रास्ते पर है क्योंकि बिहार की जनता को बिहार सरकार हर प्रकार के सुविधाएं दे रही है, जैसे स्वास्थ्य शिक्षा बिजली सड़क जैसे कई योजनाएं बिहार की जनता के लिए चलाया जा रहा है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैमूर में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं था, जिसके बाद नीतीश कुमार ने कैमूर में मेडीकल कॉलेज बनाने के लिए गजट पास कर दिया है. इसके साथ ही 150 पोखरा और तालाबों का सुंदरी करण कराया है, चार आवासीय छात्रावास बना अधौरा में नेटवर्क टावर बना अच्छी सड़के बनी बिहार में विकास का काम हुआ है.

वहीं उन्होंने राजद नेता बृज किशोर बिंद पर निशाना साधते हुए कहा कि जुमले बाज लोगों को कोई काम नहीं है तो जुमले बाजी करते रहते हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए जो इतने दिन तक भाजपा में रहे, जिन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता रहा. लेकिन, आज वह उन्हीं पर टिप्पणी कर रहे हैं, इन्हें सुधर जाना चाहिए. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply