कैमूर : पटना में हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च, डीएम को सौंपा ज्ञापन
कैमूर/भभुआ || पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस के कार्यकताओं ने आक्रोश मार्च निकाल एनडीए सरकार और नितीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. वहीं डीएम के आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने बताया कि यह विरोध मार्च भभुआ शहीद भवन कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला है. पटना में हक की मांग की बात रखने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा पूर्ण लाठी चार्ज किया गया है, जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करता है, जिसको लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया है. सुनील कुशवाहा ने बताया कि पटना में युवा कांग्रेस बिहार प्रदेश के तत्वाधान में अपनी मांगों को लेकर विधान सभा का घेराव किया गया, जहां उनके द्वारा सभा में निट का जो पेपर लीक हुआ उसको दुबारा कराने की मांग सहित कई अन्य मांगों को लेकर घेराव किया गया था. पुलिस के द्वारा उनपर बेरहमी तरह से लाठी चार्ज कर पिटाई की गई. यह लोकतंत्र में हत्या है, लोकतंत्र में सभी अपनी बात को रख सकते हैं.
यही नहीं बिहार में बढ़ रहे महंगाई को लेकर एवं तमाम मुद्दों पर मांग किया गया था. लेकिन, सरकार द्वारा उन युवाओं पर लाठी चार्ज कराया गया. इसके विरोध में आज भभुआ शहर में विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला कर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.