कैमूर : बिहार को विषेश दर्जा की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाज़ी
कैमूर/भभुआ || बिहार को विषेश दर्जा की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भभुआ प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष हरीश कुमार के नेतृत्व में किया गया.
वहीं कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष हरीश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष 2005 से ही केंद्र सरकार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की लगातार मांग करते रहें, लेकिन केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देकर, चुप्पी साधे बैठी हुई है. यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल गया होता तो बिहार के सभी बंद कारखाने चालू हो जाते हैं तथा बिहार के गरीब मजदूर को रोजगार मिल जाता, जिससे यहां के लोगों को बाहर न जाकर अपने हीं क्षेत्र में काम करने का मौका मिलता और बिहार से गरीबी दूर हो जाती. लेकिन, केंद्र सरकार के चुप्पी साधने से बिहार को अभी तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला. इसीलिए आज हम लोग कांग्रेस कार्यकर्ता भभुआ प्रखंड मुख्यालय पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किए हैं. अगर, अभी भी केंद्र सरकार होश में नहीं आती है और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देती है तो आगे बहुत बड़ा आंदोलन करने के लिए हम लोग बाध्य हो जाएंगे.
इस धरना प्रदर्शन में दिलीप उपाध्याय, रमाकांत तिवारी, मनन हुसैन, सोहन राम, धनंजय राम, दिनेंद्र दुबे, महेंद्र राम, मोहम्मद शमशेर, दिलशाद खान व मिथिलेश तिवारी सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.