Abhi Bharat

कैमूर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया क्रांति दिवस, 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन से हुई थी इसकी शुरुआत

कैमूर/भभुआ || जिले के भभुआ शहीद भवन जिला कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्रांति दिवस मनाया है. यह कार्यकर्म कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया, जहां जिला के कोने-कोने से कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. वहीं इस बैठक में 1942 का अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन पर चर्चा की गई.

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने बताया कि 9 अगस्त 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पहली बार अंग्रेजो भारत छोड़ो का आंदोलन किया, जहां महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के सत्ता से देश से उखाड़ कर फेंकने के लिए करो या मरो का नारा दिए थे. महात्मा गांधी के आह्वान पर पूरे देश में यह आवाज गूंज उठा. इसके बाद 9 अगस्त 1942 को इस आंदोलन के दौरान भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं इसके लिए महात्मा गांधी को भारत के किला सरोजिनी नायडू कोअखंदा भारत के पुणे के आगा खान पैलेस में रखा गया एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद को पटना जेल में एवं अन्य सदस्यों को अहमदाबाद जेल में ले जाकर बंद कर दिया गया. इसलिए आज के दिन को क्रांति दिवस भी कहा जाता है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन देश की आजादी में बलिदान देने वाले वीर सपूतों को नमन को याद करने का दिन है और हमलोग भी उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलेंगे.

इस सभा में कांग्रेस प्रवक्ता रोजा फारुकी, मानम हुसैन, सुचित पांडेय व मोहन राम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.