Abhi Bharat

कैमूर : बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को बताया सावरकर का वंशज

कैमूर/भभुआ || बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को सावरकर का वंशज और अंग्रेजों की मुखबिरी करने वाला बताया है. मंगलवार को कैमूर आए सांसद सुधाकर सिंह ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर जमकर हमला बोला.

बता दें कि राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लालू यादव को भारत रत्न देने के लिए पोस्टर लगाए गए थे, जिस पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा था कि लालू यादव जंगलराज के पुरोधा और भ्रष्टाचार के मसीहा हैं. उनके कारण हमारे राज्य के लोग दूसरे राज्यों में शर्मिन्दा होते हैं, ऐसे लोगों के लिए भारत रत्न की मांग करने वालों को शर्म आनी चाहिए.

विजय सिन्हा के बयानों पर पलटवार करते हुए बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि विजय सिंहा सावरकर के वंशज हैं. यह लोग जो अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करने का काम किया करते थे, उनके लिए जीवन भर भारत रत्न मांगने का काम करते रहे हैं जो आजादी के खिलाफ थे. लालू जी को किसी के द्वारा सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है, वह भारत रत्न हैं. जब-जब लालू जी इन लोगों के सपने में आते हैं तब-तब इन लोगों को दुःख होता है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.