कैमूर : बक्सर और सासाराम सांसद का एनडीए पर जुबानी हमला
कैमूर/भभुआ || बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है लगातर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. बक्सर सांसद सुधाकर सिंह और सासाराम सांसद मनोज राम भभुआ पहुंच राजद पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया. दोनों सांसद भभुआ में एनडीए के प्रत्याशी पर जमकर कर बरसे और कहा कि राजद से सीट जीत कर दूसरे पार्टी में शामिल हुए हैं, इस बार जनता उनको सबक सिखायेगी.
वहीं बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जुमलेबाज लोग हैं, जो जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है. बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया. वहीं सासाराम सांसद मनोज राम ने बताया कि भभुआ से पिछली बार भी एनडीए की हार हुई थी फिर हार होगी साथ बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया कि बिहार की जनता बिहार में बदलाव लाना चाहती है.
बता दें कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी प्रत्याशियों की दिल की धड़कने बढ़ रही हैं. अब देखना यह होगा कि कैमूर के सभी विधानसभा क्षेत्र में जनता किसके किसके सर पर ताज पहना रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).