Abhi Bharat

कैमूर : बसपा जिला अध्यक्ष ने चैनपुर विधान सभा से धीरज सिंह उर्फ भान सिंह को किया प्रत्याशित घोषित

कैमूर/भभुआ || गुरुवार को शहर के जय प्रकाश चौक स्वीट टूथ रेस्टोरेंट में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष छोटेलाल राम ने चैनपुर विधानसभा 206 से धीरज सिंह उर्फ भान सिंह को प्रत्याशित घोषित किया. उन्होंने कहा कि बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशन में चैनपुर विधानसभा से प्रत्याशित घोषित किया गया है.

वहीं धीरज सिंह उर्फ भान सिंह ने कहा कि चैनपुर विधान सभा में विकास होगा. इससे पहले भी यहां से विधायक और मंत्री हैं, लेकिन झूठे वादे कर चैनपुर विधानसभा की जनता को ठगा गया है. उन्होंने कहा कि चैनपुर विधानसभा से इस बार जनता बहुजन समाज पार्टी को जिताकर विधानसभा में भेजने का जरूर काम करेगी. उन्होंने कहा कि मैं चैनपुर विधानसभा की विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रहा हूं, क्योंकि जो भी चैनपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतता है वह जनता को ठगने का काम करते हैं और केवल सायरन बजाते हैं और चले जाते हैं, लेकिन इस बार बसपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि चैनपुर में अधौरा प्रखंड है जहां के लोग आज भी मूल भूत सुविधाओं से वंचित हैं, जहां सड़क पानी और बिजली एवं शिक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्था नहीं है. इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर मैं चुनाव लड़ रहा हूं, अगर मेरी जीत होती है तो चैनपुर विधानसभा में हर तरह की सुविधाएं लोगों तक पहुंचाया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply