गोपालगंज : दीपक कुमार दीपू के जिला परिषद उपाध्यक्ष बनने पर रेवतिथ में खुशी की लहर
गोपालगंज || जिला परिषद के उपाध्यक्ष दीपक कुमार दीपू के चुने जाने पर उनके पैतृक गांव रेवतिथ में खुशी की लहर दौड़ गई. स्थानीय लोगों ने मिठाई बांटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया. दीपू के नेतृत्व को गांववासी विकास का प्रतीक मान रहे हैं.
रेवतिथ गांव में दीपक कुमार दीपू के गोपालगंज जिला परिषद उपाध्यक्ष चुने जाने की खबर मिलते ही ग्रामीणों में उत्साह की लहर फैल गई. महिलाओं ने पूजा-अर्चना की और पुरुषों ने फूल माला के साथ उनका स्वागत करने की तैयारियां शुरू कर दीं. गांव के बुजुर्गों ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए शुभ संकेत बताया. दीपू के परिवार में माता-पिता और भाई-बहनों ने घर को सजाया और पड़ोसियों को आमंत्रित किया. ग्रामीणों ने कहा कि दीपू हमेशा गांव के हित में सक्रिय रहे हैं, इसलिए उनकी उपाध्यक्ष बनने पर गांव के लोगों में खुशी की लहर है और विकास की उम्मीद है. युवाओं ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बौछार कर दी.
रेवतिथ के निवासियों का मानना है कि दीपू के नेतृत्व में जिला परिषद सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि अब गांव का हर मुद्दा जल्द हल होगा. यह जीत स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए भी प्रेरणादायक है. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).