Abhi Bharat

बेगूसराय : भाजपा जिला कार्यालय में हुआ सदस्यता अभियान का शुभारंभ

बेगूसराय || भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत जिला भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम गायन के साथ हुआ.

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान सदस्य्ता अभियान के पीएम मोदी बीजेपी के पहले सदस्य बने वहीं जिले में सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रदेश महामंत्री ललन मंडल ने कहा कि बीजेपी एकमात्र दल है जो अपनी पार्टी के संविधान के अनुसार अक्षरश: लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने कार्य का विस्तार कर रही है और जन सामान्य की आशा आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अपने आप को निरंतर योग्य बनाता रहता है. भाजपा नेत्री लाजवंती झा ने कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी के लिए रीढ माना जाता है और हमें इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में लोगो को पार्टी से जोड़कर इस अभियान को गति देना है. जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि इस सदस्यता महा अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सदस्य बना कर किया था. हम सभी सौभाग्यशाली है कि हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के सदस्य बन रहे हैं. वहीं विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कैडर आधारित है और भारत की माटी से जुड़कर महापुरुषों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र सर्वोपरि के भाव के साथ कार्य करती है. मिस्ड कॉल अभियान के जरिए पार्टी का सदस्य बनाने के लिए भाजपा ने मिस्ड कॉल नंबर 8800002024 भी जारी किया है. लोग नमो ऐप के माध्यम से भी भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं.

बता दें कि सदस्यता अभियान की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने तो धन्यवाद ज्ञापन पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने किया. मौके पर निवर्तमान विधानपार्षद रजनीश कुमार, जिला प्रभारी शशिभूषण कुमार पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, जिला परिषद के चेयरमैन सुरेंद्र पासवान, अमरेंद्र कुमार अमर, किसान मोर्चा के नवीन सिंह, जिला उपाध्यक्ष कृष्णमोहन पप्पू, जिला मंत्री अमित देव मुन्ना, बबलेश, पार्थसारथी, जिला प्रवक्ता शुभम कुमार, संजीव सिंह, मीनू राम, सरजोनि भारती, संजना जायसवाल, शिल्पी कुमारी, बेबी कुमारी, सीताराम सिंह व सुनील राम सहित अन्य मौजूद थे. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply