बेगूसराय : पड़ोसी देशों के पास परमाणु हथियार हो तो हमें भी हथियार और परमाणु से संपन्न राष्ट्र बनाने का अधिकार है – गिरिराज सिंह
बेगूसराय || कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा भारत का परमाणु संयंत्र खत्म कर देने तथा ममता बनर्जी द्वारा रामनवमी जुलूस पर सवाल उठाए जाने को लेकर गिरिराज सिंह ने कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि जब पड़ोसी देश परमाणु संयंत्र रख रहे हैं तो भारत में भी इसकी आवश्यकता है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि कम्युनिस्टों द्वारा यह वक्तव्य दिया जाना कि हम परमाणु हथियार को खत्म कर देंगे गलत है, मुझे याद आता है कि 1962 के चुनाव में यह लोग चाइना की तरह बात बोलते थे. कहीं पाकिस्तान और चीन के इशारे पर तो काम नहीं कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि जब हमारे पड़ोसी देशों के पास परमाणु हथियार हो तो हमें भी हथियार और परमाणु से संपन्न राष्ट्र बनाना अधिकार है. यह मेरे भारत के संप्रभुता के लिए यह जरूरी है, जिसमें पड़ोसी मुझे आंख नहीं दिखाएं, लेकिन पता नहीं यह लोग क्या सोचकर, क्या बोलते हैं. पाकिस्तान में निकलेगा जुलूस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा रामनवमी में जुलूस निकाले पर होने वाली हिंसा कि सभी जवाबदेही इलेक्शन कमिशन की होने की बात कहने पर भी गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातनी धर्मावलंबी पश्चिम बंगाल और बिहार में जुलूस नहीं निकालेंगे तो क्या बांग्लादेश और पाकिस्तान में जुलूस निकालेंगे.
गिरिराज सिंह ने कहा कि टीएमसी और ममता बनर्जी के राज में सनातनियों को रहना मुश्किल हो गया है. यह तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं. तुष्टिकरण की राजनीति में रामनवमी के ऊपर ऐसा वक्तव्य देना बेहद शर्मसार करने वाली है. अगर सनातन धर्म को मानने वाले लोग बंगाल में रामनवमी का जुलूस नहीं निकलेगा बिहार में नहीं निकलेगा तो कहां निकलेगा गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस यह बता दे कि कहां जुलूस निकले. क्या पश्चिम बंगाल के लोग बंगाल के बदले बांग्लादेश और पाकिस्तान में जाकर निकालेंगे तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी का यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है, वही बताए कि कहां जुलूस निकालेंगे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.