तेज आंधी-बारिश से पटना के कॉलनी ब्लैक आउट
देर रात तेज आंधी और पानी के कारण पटना के अधिकतर कॉलनी ब्लैक आउट हो गए। पटना आने से पहले इस थंडर स्ट्रॉम ने बक्सर और भोजपुर जिले को भी प्रभावित किया।पटना के बाद सारण, सीवान, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, नालंदा, नवादा, शेखपुरा जहानाबाद जिले को भी प्रभावित किया ।मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में कहीं-कहीं ओलें भी गिरे है। पटना और आसपास के 50 से 70 किलोमीटर के बीच रात ढाई बजे तक इन जिलों से होते हुए थंडर स्ट्रॉम पार कर गया। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, खगड़िया, भागलपुर जिले में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Read Also :
तेज आंधी चलने और बारिश होने की वजह से देर रात शहर की सड़कों पर सन्नाटा छा गया। शादी समारोह में लगे कई पंडाल उड़ गए। आम की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। खुले आकाश के नीचे जिंदगी गुजारने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर जाते दिखे। पटना के ग्रामीण इलाकों में कई पेड़ उखड़ने की खबर है।
Comments are closed.