गोपालगंज में नहर से अज्ञात महिला का शव बरामद, हत्या कर फेंके जाने की आशंका
अतुल सागर
गोपालगंज के तुरकाहा में सोमवार को तडके उस वक़्त सनसनी फ़ैल गयी. जब स्थानीय लोगो ने तुरकाहा गांव के समीप नहर में बोरे में बंद महिला का शव देखा. शव के शरीर में दुपट्टा लपेटा हुआ था और उसे बोरे में बंद कर नहर में फेक दिया गया था.…